लिस्बन : अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) के अध्यक्ष अनिल खन्ना अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के अध्यक्ष पद की रेस में डेविड हागर्टी से हार गए. डेविड दोबारा महासंघ के अध्यक्ष चुने गए हैं. कुल चार शख्स अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे, जिनमें खन्ना दूसरे स्थान पर रहे.
डेविड को कुल 259 वोट मिले जबिक खन्ना को सिर्फ 93 वोट मिले. डेविड मिले को 46 और इवो कार्डेका को 30 वोट मिले. डेविड अब अगले चार साल तक पद पर बने रहेंगे.
-
🗳️ ITF ELECTIONS: David Haggerty re-elected ITF President for 2019-2023#ITFAGM https://t.co/2InzkHAvxF
— ITF Media (@ITFMedia) September 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🗳️ ITF ELECTIONS: David Haggerty re-elected ITF President for 2019-2023#ITFAGM https://t.co/2InzkHAvxF
— ITF Media (@ITFMedia) September 27, 2019🗳️ ITF ELECTIONS: David Haggerty re-elected ITF President for 2019-2023#ITFAGM https://t.co/2InzkHAvxF
— ITF Media (@ITFMedia) September 27, 2019
यह भी पढ़ें- स्वप्ना बर्मन ने ममता बैनर्जी पर लगाए ये आरोप
आईटीएफ की वार्षिक आम बैठक में यह चुनाव संपन्न हुए. कुल 437 वोट पड़े थे जिनमें से 426 वोटों को वैद्य करार दिया गया. नौ अधिकारी मौजूद नहीं थे जिसके कारण बहुमत को लिए 215 वोटों की आवश्यकता थी.