मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन-2022 का पहला ग्रैंड स्लैम शुरू होने में 22 दिन बाकी हैं. दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव सिडनी में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे वह एटीपी कप से बाहर हो गए हैं.
22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया में कहा, "सभी को नमस्कार, बस आपको बताना चाहता था कि सिडनी आने पर मैंने कोविड का टेस्ट कराया, जिसमें मैं संक्रमित पाया गया हूं. मैं इस समय क्वारंटीन में हूं. मैं इन दिनों जिनके संपर्क में रहा हूं, वो भी अपनी जांच करा लें और कुछ दिन अपने आप को क्वारंटीन में रखें. मैं अपने स्वास्थ्य की जानकारी के बारे में समय-समय पर सभी को अपडेट करता रहूंगा."
सिडनी पहुंचने से पहले शापोवालोव ने अबू धाबी में मुबाडाला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लिया था. वहीं उन्होंने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को हराया था.
शापोवालोव, जिन्होंने पिछले साल यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी और सितंबर 2020 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग 10 नंबर हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- टेनिस स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल कोरोना संक्रमित
कोविड से संक्रमित होने की वजह से शापोवालोव को दस दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा, जिससे वे 1 जनवरी से शुरू होने वाले एटीपी कप में नहीं खेल पाएंगे.
इसके अलावा विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच का अगले सप्ताह यहां होने वाले एटीपी कप (1-9 जनवरी) में हिस्सा नहीं लेने पर अभी भी संशय बरकरार है. सर्बिया के स्थानीय अखबार ने इसकी रिपोर्ट दी. जोकोविच का नाम एटीपी कप के लिए सर्बिया टीम में था. हालांकि, 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया ओपन के आयोजकों को कोरोना टीकाकरण को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. जोकोविच ने निजता का हवाला देकर यह बताने से इंकार किया है कि उन्होंने टीका लगवाया है या नहीं. सर्बिया की टीम एक से नौ जनवरी तक होने वाले एटीपी कप में नार्वे, चिली और स्पेन के साथ ग्रुप-ए में है.
टूर्नामेंट के बाद 17 जनवरी से वर्ष का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन होना है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के इस सीजन में जोकोविच खेलेंगे या नहीं.
वहीं दूसरी ओर, ओपन-2022 का पहला ग्रैंड स्लैम शुरू होने में 22 दिन बाकी हैं. दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव सिडनी में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे वह भी एटीपी कप से बाहर हो गए हैं.
बता दें कि, नोवाक जोकोविच लगातार तीन साल से ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं और इनमें से 9 खिताब उन्होंने आस्ट्रेलिया में जीते हैं.