न्यूयॉर्क: कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल होने वाले अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में कटौती की गई है. यूएस टेनिस एसोसिएशन (USTA) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में इस बार पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है.
यूएसटीए ने कहा कि पुरुष और महिला एकल वर्ग में चैंपियन को 2020 में इनाम के तौर पर तीन मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिलेंगे.
USTA के मुताबिक, इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुल 53.4 मिलियन डॉलर (करीब 399 करोड़ रुपए) राशि ईनाम के तौर पर दी जाएगी, जोकि पिछले साल 57.2 मिलियन डॉलर (करीब 427 करोड़ रुपए) से करीब सात फीसदी कम है.
टूर्नामेंट के एकल वर्ग के पहले राउंड में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि में पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले साल खिलाड़ियों को 58,000 डॉलर (करीब 43 लाख रुपए) मिलते थे, जबकि इस साल 61,000 डॉलर (करीब 45 लाख रुपए) मिलेंगे.
दूसरे और तीसरे राउंड तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कारा राशि में कोई बदलाव नहीं हुआ है.