ETV Bharat / sports

French Open: कोलिन्स पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं - Grand Slam

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-57 डेनियले कोलिन्स का सामना बुधवार को सोफिया केनिन से होगा.

कोलिन्स
कोलिन्स
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 11:09 PM IST

पेरिस: अमेरिका की डेनियले कोलिन्स यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.

वर्ल्ड नंबर-57 कोलिन्स ने वर्षा बाधित प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 30वीं सीड ओंस जेबुर को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.

इस मुकाबले की शुरुआत सोमवार को हुई थी, लेकिन बारिश के कारण ये मंगलवार को जाकर पूरा हुआ. कोलिन्स ने एक घंटे और 58 मिनट में ट्यूनीशिया की जेबुर को मात दी.

क्वार्टर फाइनल में अब कोलिन्स का सामना बुधवार को हमवतन और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सोफिया केनिन से होगा. सोफिया टूर्नामेंट में चौथी सीड खिलाड़ी हैं.

  • The Final 8️⃣ Women are decided!

    🇵🇱 Swiatek 🆚 Trevisan 🇮🇹
    🇺🇦 Svitolina 🆚 Podoroska 🇦🇷
    🇨🇿 Kvitova 🆚 Siegemund 🇩🇪
    🇺🇸 Kenin 🆚 Collins 🇺🇸 #RolandGarros pic.twitter.com/kbxoIYL4bA

    — Roland-Garros (@rolandgarros) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, वर्ल्ड नंबर-131 अर्जेंटीना की नाडिया पोद्रोस्का ने मंगलवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. उन्होंने एक घंटे और 19 मिनट में ये मुकाबला अपने नाम किया.

पेरिस: अमेरिका की डेनियले कोलिन्स यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.

वर्ल्ड नंबर-57 कोलिन्स ने वर्षा बाधित प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 30वीं सीड ओंस जेबुर को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.

इस मुकाबले की शुरुआत सोमवार को हुई थी, लेकिन बारिश के कारण ये मंगलवार को जाकर पूरा हुआ. कोलिन्स ने एक घंटे और 58 मिनट में ट्यूनीशिया की जेबुर को मात दी.

क्वार्टर फाइनल में अब कोलिन्स का सामना बुधवार को हमवतन और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सोफिया केनिन से होगा. सोफिया टूर्नामेंट में चौथी सीड खिलाड़ी हैं.

  • The Final 8️⃣ Women are decided!

    🇵🇱 Swiatek 🆚 Trevisan 🇮🇹
    🇺🇦 Svitolina 🆚 Podoroska 🇦🇷
    🇨🇿 Kvitova 🆚 Siegemund 🇩🇪
    🇺🇸 Kenin 🆚 Collins 🇺🇸 #RolandGarros pic.twitter.com/kbxoIYL4bA

    — Roland-Garros (@rolandgarros) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, वर्ल्ड नंबर-131 अर्जेंटीना की नाडिया पोद्रोस्का ने मंगलवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. उन्होंने एक घंटे और 19 मिनट में ये मुकाबला अपने नाम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.