बार्सिलोना: जापान के केई निशिकोरी ने कनाडा के किशोर खिलाड़ी फेलिक्स आगुर अलियासीमे को सीधे सेटों में हराकर बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. केई निशिकोरी ने ये मुकाबला 6-1, 6-3 से जीता.
गौरतलब है कि विश्व में सातवें नंबर के निशिकोरी पिछले सप्ताह मोंटकार्लो मास्टर्स में दूसरे दौर में बाहर हो गए थे लेकिन विश्व में 31वें नंबर के कनाडाई खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज करने में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
मेदवेदेव भी पंहुचे क्वार्टर फाइनल में
रूस के दानिल मेदवेदेव भी अंतिम आठ में पहुंच गए हैं. उन्होंने अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 6-3, 6-2 से पराजित किया.