न्यूयार्क: फ्रांस के पुरुष टेनिस खिलाड़ी बेनोइट पेयर की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने सोमवार से शुरू हो रहे अमेरिका ओपन से नाम वापस ले लिया है.
17वीं सीड पेयर पिछले सप्ताह वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन में खेलने के लिए न्यू यार्क आए थे. पहले राउंड के मैच में उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी और इसलिए उन्होंने मेडिकल मदद मांगी थी.
-
USTA Statement on player testing positive for COVID-19 at the US Open pic.twitter.com/UGKVZVnoZZ
— US Open Tennis (@usopen) August 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">USTA Statement on player testing positive for COVID-19 at the US Open pic.twitter.com/UGKVZVnoZZ
— US Open Tennis (@usopen) August 30, 2020USTA Statement on player testing positive for COVID-19 at the US Open pic.twitter.com/UGKVZVnoZZ
— US Open Tennis (@usopen) August 30, 2020
फ्रांस के अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पेयर के हमवतन एड्रियान मैननारिनो, ग्रीगोइयर बारे और इडोयुआर्ज रोजर वेसेलिन से भी अपने आप को आइसोलेट करने को कहा गया है.
अमेरिका ओपन की शुरुआत सोमवार से हो रही है जो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हालांकि बायो सिक्योर बबल में खेला जा रहा है. इस बबल में पेयर कोविड-19 पॉजिटिव निकलने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
हालांकि इस टूर्नामेंट में से कई स्टार खिलाडियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसमें स्पेन के राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.