ETV Bharat / sports

प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती : इगा स्वियातेक - इगा स्वियातेक

इगा स्वियातेक ने कहा, "मुझे लगता है कि अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. मुझे लगता है कि महिला टेनिस में इसी चीज के साथ संघर्ष करना पड़ता है."

Iga Swiatek
Iga Swiatek
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पोलैंड की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कहा है कि इसी प्रदर्शन को आगे भी बनाए रखना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

स्वियातेक ने रविवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6-4,6-1 से मात दे अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है.

Iga Swiatek
इगा स्वियातेक

19 साल की स्वियातेक 2005 के बाद से फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने 19 साल ही उम्र में ही यह खिताब जीता था. स्वियातेक इसी के साथ अपने देश की पहली गैंड स्लैम विजेता बन गई हैं.

एक वेबसाइट से बात करते हुए इगा ने कहा, "मुझे लगता है कि अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. मुझे लगता है कि महिला टेनिस में इसी चीज के साथ संघर्ष करना पड़ता है."

उन्होंने कहा, "इसलिए हमारे पास कई ग्रैंड स्लैम विजेता हैं क्योंकि हम निरंतरता नहीं रख पाते हैं. अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना ही मेरी प्राथमिकता है. इसे हासिल करना बहुत मुश्किल है."

Iga Swiatek
इगा स्वियातेक

स्वितेक ने दो साल पहले ही जूनियर विंबलडन का खिताब जीता था. पिछले सप्ताह ही उन्होंने टॉप सीड सिमोना हालेप को फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में हराया था.

उन्होंने कहा, "मुझे खुद पर गर्व है. पिछले दो सप्ताह से मैंने शानदार प्रदर्शन किया है. मैंने इस ट्रॉफी को जीतने की उम्मीद नहीं की थी. निश्चित रूप से यह मेरे लिए अदभुत है. मेरे लिए यह जीवन बदलने वाला अनुभव है."

नई दिल्ली: फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पोलैंड की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कहा है कि इसी प्रदर्शन को आगे भी बनाए रखना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

स्वियातेक ने रविवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6-4,6-1 से मात दे अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है.

Iga Swiatek
इगा स्वियातेक

19 साल की स्वियातेक 2005 के बाद से फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने 19 साल ही उम्र में ही यह खिताब जीता था. स्वियातेक इसी के साथ अपने देश की पहली गैंड स्लैम विजेता बन गई हैं.

एक वेबसाइट से बात करते हुए इगा ने कहा, "मुझे लगता है कि अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. मुझे लगता है कि महिला टेनिस में इसी चीज के साथ संघर्ष करना पड़ता है."

उन्होंने कहा, "इसलिए हमारे पास कई ग्रैंड स्लैम विजेता हैं क्योंकि हम निरंतरता नहीं रख पाते हैं. अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना ही मेरी प्राथमिकता है. इसे हासिल करना बहुत मुश्किल है."

Iga Swiatek
इगा स्वियातेक

स्वितेक ने दो साल पहले ही जूनियर विंबलडन का खिताब जीता था. पिछले सप्ताह ही उन्होंने टॉप सीड सिमोना हालेप को फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में हराया था.

उन्होंने कहा, "मुझे खुद पर गर्व है. पिछले दो सप्ताह से मैंने शानदार प्रदर्शन किया है. मैंने इस ट्रॉफी को जीतने की उम्मीद नहीं की थी. निश्चित रूप से यह मेरे लिए अदभुत है. मेरे लिए यह जीवन बदलने वाला अनुभव है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.