ETV Bharat / sports

योहाना कोंटा ने कहा, विंबलडन जीतना बचपन से उनका सपना है -  योहाना कोंटा

वर्ल्ड नंबर-14 महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने कहा, "मुझे विंबलडन में खेलना पसंद है और इसे जीतना बचपन से मेरा सपना रहा है. मुझे इस बात का दुख है कि इस साल मैं इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाऊंगी."

Johanna Konta
Johanna Konta
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:45 AM IST

लंदन: वर्ल्ड नंबर-14 महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने कहा है कि उनका सपना बचपन से विंबलडन जीतना है और वह इस सपने को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करेंगी.

कोंटा का यह सपना 2020 में तो पूरा नहीं हो सकता क्योंकि कोविड-19 के कारण इस साल यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट रद कर दिया गया है.

दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है कि यह टूर्नामेंट रद किया गया हो.

Johanna Konta
Johanna Konta

एक वेबसाइट ने कोंटा के हवाले से लिखा, "मुझे विंबलडन में खेलना पसंद है और इसे जीतना बचपन से मेरा सपना रहा है. मुझे इस बात का दुख है कि इस साल मैं इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाऊंगी, लेकिन इसने मेरे ग्रैंड स्लैम विजेता बनने के सपने को तोड़ा नहीं है. मैं इसके लिए लगातार प्रयास जारी रखूंगी."

कोंटा इस ओलंपिक में भी हिस्सा लेने वाली थीं लेकिन यह खेल भी कोविड-19 के कारण एक साल तक के लिए टाल दिए गए. ओलंपिक खेल इस साल 24 जुलाई से नौ अग्सत के बीच होने थे लेकिन अब यह अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाएंगे.

Johanna Konta
Johanna Konta

उन्होंने कहा, "ओलंपिक रद होने पर मैंने अपनी निराशा को अब अलग कर दिया है. मैं उन लोगों की तुलना में क्या महसूस कर पाऊंगी जो चार साल में एक बार इन खेलों के लिए तैयार करते हैं. यह उनके लिए काफी मुश्किल होगा और उन्हें एक और साल के लिए इंतजार करना होगा. टेनिस खिलाड़ी थोड़े बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि उन्हें साल में चार वार्षिक टूर्नामेंट खेलने मिलते हैं."

लंदन: वर्ल्ड नंबर-14 महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने कहा है कि उनका सपना बचपन से विंबलडन जीतना है और वह इस सपने को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करेंगी.

कोंटा का यह सपना 2020 में तो पूरा नहीं हो सकता क्योंकि कोविड-19 के कारण इस साल यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट रद कर दिया गया है.

दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है कि यह टूर्नामेंट रद किया गया हो.

Johanna Konta
Johanna Konta

एक वेबसाइट ने कोंटा के हवाले से लिखा, "मुझे विंबलडन में खेलना पसंद है और इसे जीतना बचपन से मेरा सपना रहा है. मुझे इस बात का दुख है कि इस साल मैं इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाऊंगी, लेकिन इसने मेरे ग्रैंड स्लैम विजेता बनने के सपने को तोड़ा नहीं है. मैं इसके लिए लगातार प्रयास जारी रखूंगी."

कोंटा इस ओलंपिक में भी हिस्सा लेने वाली थीं लेकिन यह खेल भी कोविड-19 के कारण एक साल तक के लिए टाल दिए गए. ओलंपिक खेल इस साल 24 जुलाई से नौ अग्सत के बीच होने थे लेकिन अब यह अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाएंगे.

Johanna Konta
Johanna Konta

उन्होंने कहा, "ओलंपिक रद होने पर मैंने अपनी निराशा को अब अलग कर दिया है. मैं उन लोगों की तुलना में क्या महसूस कर पाऊंगी जो चार साल में एक बार इन खेलों के लिए तैयार करते हैं. यह उनके लिए काफी मुश्किल होगा और उन्हें एक और साल के लिए इंतजार करना होगा. टेनिस खिलाड़ी थोड़े बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि उन्हें साल में चार वार्षिक टूर्नामेंट खेलने मिलते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.