ETV Bharat / sports

पिलिसकोवा को हराकर बार्टी स्टुटगार्ट सेमीफाइनल में - कारोलिना पिलिसकोवा

बार्टी ने कारोलिना पिलिसकोवा को 2-6, 6-1, 7-5 से पराजित करके 2019 के फ्रेंच ओपन के बाद अपने पहले क्लेकोर्ट खिताब की तरफ कदम बढ़ाए.

Ash Barty
Ash Barty
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:23 AM IST

स्टुटगार्ट: शीर्ष रैकिंग की एश बार्टी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके पोर्श ग्रां प्री टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

बार्टी ने कारोलिना पिलिसकोवा को 2-6, 6-1, 7-5 से पराजित करके 2019 के फ्रेंच ओपन के बाद अपने पहले क्लेकोर्ट खिताब की तरफ कदम बढ़ाए.

तीसरे और निर्णायक सेट में पिलिसकोवा 5-4 की बढ़त पर मैच के लिए सर्विस कर रही थी लेकिन बार्टी ने पांच ब्रेक प्वाइंट हासिल किए और उनमें से आखिरी मौके पर गेम जीतने में सफल रही. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसके बाद अपनी सर्विस बचाये रखी और फिर चेक गणराज्य की खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर मैच अपने नाम किया.

बार्टी सेमीफाइनल में इलिना स्वितोलिना का सामना करेगी. उक्रेन की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में दो मैच प्वाइंट बचाकर पेत्रा क्वितोवा को 6-7 (4), 7-5, 6-2 से हराया.

B'day Special: 48 के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, करियर के दौरान बनाए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को सेमीफाइनल में पहुंचने में खास परेशानी नहीं हुई. उन्होंने इकाटेरिना अलेक्सांद्रोवा को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी. उन्हें अब आर्यना सबालेंका का सामना करना है जिन्होंने एनेट कोंटावीट को 7-5, 4-6, 6-1 से पराजित किया.

स्टुटगार्ट: शीर्ष रैकिंग की एश बार्टी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके पोर्श ग्रां प्री टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

बार्टी ने कारोलिना पिलिसकोवा को 2-6, 6-1, 7-5 से पराजित करके 2019 के फ्रेंच ओपन के बाद अपने पहले क्लेकोर्ट खिताब की तरफ कदम बढ़ाए.

तीसरे और निर्णायक सेट में पिलिसकोवा 5-4 की बढ़त पर मैच के लिए सर्विस कर रही थी लेकिन बार्टी ने पांच ब्रेक प्वाइंट हासिल किए और उनमें से आखिरी मौके पर गेम जीतने में सफल रही. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसके बाद अपनी सर्विस बचाये रखी और फिर चेक गणराज्य की खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर मैच अपने नाम किया.

बार्टी सेमीफाइनल में इलिना स्वितोलिना का सामना करेगी. उक्रेन की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में दो मैच प्वाइंट बचाकर पेत्रा क्वितोवा को 6-7 (4), 7-5, 6-2 से हराया.

B'day Special: 48 के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, करियर के दौरान बनाए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को सेमीफाइनल में पहुंचने में खास परेशानी नहीं हुई. उन्होंने इकाटेरिना अलेक्सांद्रोवा को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी. उन्हें अब आर्यना सबालेंका का सामना करना है जिन्होंने एनेट कोंटावीट को 7-5, 4-6, 6-1 से पराजित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.