मेलबर्न : दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 अमेरिका की वीनस विलियम्स साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
नौवीं सीड क्वितोवा को बुधवार को महिला एकल के दूसरे राउंड में रोमानिया की सोराना क्रिस्टिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. क्रिस्टिया ने 2019 के फाइनल में पहुंचने वाली क्वितोवा को 6-4, 1-6, 6-1 से शिकस्त दी.
दूसरे मैच में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए जीत अपने नाम कर ली. पिछले साल की उपविजेता मुगुरुजा ने रूस की लियुडमिला सेम्सोनोवा को 6-3, 6-1 से मात दी.
सातवीं सीड बेलारूस की आर्यन सबालेंका ने भी रूस की डारिया कसात्किना को 7-6, 6-3 से हराकर अलगे दौर में जगह बनाई. हालांकि चोटिल वीनस विलियम्स को भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा.
टखने की चोट के बावजूद मैच खेलने वाली वीनस को इटली की सारा एरिना ने 6-1, 6-0 से शिकस्त दी.