मेलबर्न : पांचवीं वरीय एलिना स्वितोलिना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में 16 साल की कोको गॉ को 6-4, 6-3 से हराया.
स्वितोलिना ने दूसरी बार मेलबर्न पार्क में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. वह तीसरे दौर में 26वीं वरीय यूलिया पुतिन्तसेवा से भिड़ेंगी.
महिला ड्रॉ की सबसे युवा खिलाड़ी कोको मेलबर्न में पिछले साल के अपने प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहीं. उन्होंने वीनस विलियम्स और नाओमी ओसाका जैसी स्टार खिलाड़ियों को हराकर राउंड आफ 16 में जगह बनाई थी लेकिन फिर उन्हें चैंपियन बनी केनिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
मैच के बाद स्वितोलिना ने कहा, "ये सच में काफी हाई लेवल मैच था और जब भी मुझे ब्रेक लेने का मौका मिला मैंने लिया."
-
Coming up trumps 🃏@ElinaSvitolina battles past Coco Guaff to reach the #AusOpen third round for the seventh time.#AO2021 pic.twitter.com/JdrkehyITd
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Coming up trumps 🃏@ElinaSvitolina battles past Coco Guaff to reach the #AusOpen third round for the seventh time.#AO2021 pic.twitter.com/JdrkehyITd
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 11, 2021Coming up trumps 🃏@ElinaSvitolina battles past Coco Guaff to reach the #AusOpen third round for the seventh time.#AO2021 pic.twitter.com/JdrkehyITd
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 11, 2021
इससे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन सोफिया केनिन को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे ही दौर में केया कानेपी के हाथों 3-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा.
उन्होंने मैच के बाद स्वीकार किया कि उनके ऊपर खिताब पर कब्जा बरकरार रखने का दबाव था और वे इसे झेल नहीं पाईं.
अन्य मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त एशले बार्टी ने ऑस्ट्रेलिया की ही डारिया गावरिलोवा को 6-1, 7-6 से मात दी. बार्टी की नजरें क्रिस ओ नील (1978) के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली मेजबान देश की पहली खिलाड़ी बनने पर है.
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा ने अमेरिका की डेनियेले कोलिंस को 7-5, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने क्वालीफायर ओल्गा डानिलोविच को 6-2, 6-3 से हराकर पहली बार यहां तीसरे दौर में प्रवेश किया.