मेलबर्न: अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स तीसरे दौरे से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. सात बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और आठवीं वरीयता प्राप्त विलियम्स को चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग किआंग ने 6-4, 6-7 (2), 7-5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.
इससे पहले जब यूनाइटेड स्टेट ओपन के क्वार्टर फाइनल में विलियम्स और वांग का आमना - सामना हुआ था तब विलियम्स ने वांग को 6-1, 6-0 से हरा दिया था. तब ये मुकाबला केवल 44 मिनट तक चला था. ये जीत सेरेना के करियर की की सबसे आसान जीत में से एक थी.
बता दें कि 28 साल की वांग अपने पहले सेट के दौरान एक भी विनर नहीं मारा. वहीं पूरे मैच के दौरन वांग की सर्विस ही उनकी ताकत बनकर उभरी जिसके बाद ओपनिंग सेट वांग के नाम हुआ. इस सेट के बाद से ही सेरेना ने पूरी तरह से अपना नियंत्रण खो दिया. फिर अगले सेट में वांग ने 10 विनर लगाए और केवल 5 अनफोर्स्ड एरर की वहीं विलियम्स ने 13 विनर मारे और 18 अनफोर्स्ड एरर की.
सेरेना विलियम्स के लिए ये एक अचछा मौका होता जिसमें वो 24 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतकर ऑश्ट्रेलियन दिग्गज मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेती. इस टूर्नामेंट में काफी दिनों बार सेरेना इतनी जल्दी बाहर हुई हैं. इससे पहले 2006 में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीसरे दौर से हारकर सेरेना बाहर होगई थी.
अब सेरेना को अपने इस सपने को पूरा करने के लिए फ्रैंच ओपन तक का इंतजार करना होगा.