मेलबर्न: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा चोटिल होने के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल मुकाबले से बाहर हो गई हैं.
सानिया को हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाकर मिश्रित युगल में उतरना था. लेकिन चोटिल होने के कारण अब वह इसमें भाग नहीं लेंगी.
सानिया हालांकि यूक्रेन की नादिया किचनोक के साथ जोड़ी बनाकर महिला युगल के मुकाबले के लिए कोर्ट पर उतरेंगी.
सानिया और नादिया की जोड़ी को महिला युगल के अपने पहले दौर में चीनी जोड़ी झिनयुन हान और लिन झु से भिड़ना है.
सानिया ने कहा, "दुर्भाग्यवश, मेरी ये छोटी सी चोट तब उभर कर आई जब मैं होबार्ट फाइनल में अपना टॉप गेम खेल रही थी. चोट में अब पहले के मुकाबले आराम है और मैं महिला युगल खेलने के लिए तैयार हूं. मुझे हालांकि अफसोस है कि मैं मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी नहीं बना पाई."
बता दें कि सानिया ने दो साल बाद टेनिस में वापसी की थी. उन्होंने अक्टूबर 2017 में आखिरी टूर्नामेंट खेला था. वापसी करने के बाद सानिया ने बीते सप्ताह होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता था.
वहीं, भारत के द्विज शरण ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल के दूसरे राउंड में पहुंच गए जबकि रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा.
द्विज इस साल इस इवेंट में न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक के साथ खेल रहे हैं. सिताक और द्विज ने पहले राउंड में पाब्लो कारेनो बुस्ता और जोआओ सौसा को हराया.
द्विज और सिताक ने एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में अपने से नीचे रैंकिंग के जोड़ीदारों के खिलाफ 6-4, 7-5 से जीत हासिल की.
बोपन्ना और जापान के यासुताका उचियामा की जोड़ी को पहले दौर में अमेरिकी ब्रायन बंधु बॉब और माइकी जोड़ी के खिलाफ 1-6, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.