लंदन : साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक या दो सप्ताह की देरी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्टोरिया सरकार के मंत्री ने इस बात की जानकारी दी.
ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले साल 18 जनवरी से 31 जनवरी तक खेला जाना है. विक्टोरिया में क्वारंटीन नियमों के तहत खिलाड़ी दिसंबर के अंत से पहले राज्य में नहीं आ सकेंगे.
यह भी पढ़ें- बल्लेबाज, विकेटकीपर और उप-कप्तान... बड़ी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है लोकेश राहुल
मीडिया ने विक्टोरिया के खेल मंत्री मार्टिन पाकुला के हवाले से लिखा है, "इसमें एक या दो सप्ताह की देरी हो सकती है. मुझे अभी भी लगता है कि यह देरी ज्यादा लंबी नहीं होगी बल्कि छोटी होगी."
टेनिस ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रही है कि एक जनवरी से शुरू हो रहे सीजन के लिए खिलाड़ी दिसंबर के मध्य में मेलबर्न में आएंगे और दो सप्ताह तक क्वारंटीन रहेंगे. क्या खिलाड़ी क्वारंटीन के समय अभ्यास कर सकेंगे या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं है.
पाकुला ने कहा, "क्वारंटीन कैसे होगा, यह उनका खुद का बबल होगा, एक सामान्य चीज होगी, इस पर अभी चर्चा चल रही है. क्वारंटीन की शर्तें वो होंगी जिन्हें जन स्वास्थय अधिकारी मंजूरी देंगे और फिर यह एटीपी, डब्ल्यूटीए पर होगा कि वह इन्हें मानते हैं या नहीं."
यह भी पढ़ें- 'प्रेग्नेंसी में 23 किलो वजन बढ़ने पर खेल में वापसी का यकीन नहीं था'
इसी साल कोविड-19 के कारण फ्रेंच ओपन चार महीने की देरी से हुआ था, जबकि विंबलडन को रद्द कर दिया गया था.