मेलबर्न : रोहन बोपन्ना और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक की गुरुवार को यहां क्वॉर्टरफाइनल में सीधे सेटों में हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. भारत और यूक्रेन की जोड़ी को 47 मिनट चले एकतरफा मुकाबले में निकोला मेकटिच और बारबोरा क्रेसिकोवा की पांचवी वरीय जोड़ी के खिलाफ 0-6 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
रोहन बोपन्ना और नादिया किचेनोक बोपन्ना और किचेनोक की जोड़ी शुरू से ही जूझती दिखी और अपनी सर्विस बरकरार रखने में विफल रही. क्रोएशिया और चेक गणराज्य की जोड़ी ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और बिना कोई गेम गंवाए पहला सेट जीत लिया.दूसरे सेट में बोपन्ना और किचेनोक ने पहले गेम में अपनी सर्विस बचाई लेकिन इस जोड़ी ने इसके बाद दो बार सर्विस गंवाई जिससे मेकटिच और बारबोरा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.
रोहन बोपन्ना के मैच की रिपोर्ट इससे पहले भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अपने आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. मिश्रित युगल में पेस और उनकी पार्टनर येलेना ओस्टापेंको को जेमी मरे और बेथानी माटेक ने सीधे सेटों में हरा कर सोमवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
यह भी पढ़ें- Australian Open : दूसरे राउंड में हारे लिएंडर पेस, खत्म हुई चुनौती
46 वर्षीय पेस और ओस्टापेंको को 2-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें कि ये मैच एक घंटे सात मिनट तक चला था. गौरतलब है कि पेस अपने अंतिम ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा ले रहे हैं. वो पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पेशेवर सर्किट पर 2020 उनका अंतिम वर्ष होगा.