मेलबर्न: स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने वर्ल्ड नंबर-3 रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में गुरुवार को प्रवेश कर लिया. मुगुरुजा पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है.
दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मुगुरुजा ने महिला एकल के सेमीफाइनल में हालेप को 7-6, 7-5 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. मुगुरुजा ढ़ाई साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं. स्पेनिश खिलाड़ी ने दो घंटे पांच मिनट में ये मुकाबला अपने नाम किया.
मुगुरुजा को इस टूर्नामेंट में कोई सीड नहीं मिली थी. 2014 के बाद से ये पहली बार है जब उन्हें किसी टूर्नामेंट में सीड नहीं दिया गया है. उन्होंने 2016 में फ्रेंच ओपन और 2017 में विंबलडन का खिताब जीता था.
फाइनल में अब शनिवार को वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा का सामना 14वीं सीड अमेरिका की सोफिया केनिन से होगा. केनिन ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी को 7-6, 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
मुगुरुजा ने इस जीत के बाद कहा, "मैं यह नहीं सोच रही थी कि मैं हारूंगी. एक समय ऐसा आता है जब आपके पास मौके होते हैं. मुझे पता था कि सिमोना के खिलाफ यह एक कड़ा मुकाबला होने वाला है. लेकिन मैंने कोर्ट पर अपनी पूरी ऊर्जा के साथ खेल रही थी."