मेलबर्न: दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप और ऑस्ट्रिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम ने सोमवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
चौथी वरीयता प्राप्त रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने बेल्जियम की 16वीं वरीय एलिस मार्टेन्स को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओर 2018 के फाइनल में कारोलिन वोजनियाकी से हारने वाली हालेप ने मेलबर्न में इस साल अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है.
इस जीत से वह विश्व रैंकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर भी पहुंच जाएगी. पुरुषों के वर्ग में थीम ने फ्रांस के दसवीं वरीयता प्राप्त गेल मोनफिल्स को 6-2, 6-4, 6-4 से पराजित किया.
साथ ही मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि महिला एकल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहीं.
क्वार्टर फाइनल में एश्ले बार्टी का मुकाबला चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से होगा. सातवीं सीड क्वितोवा ने महिला एकल के चौथे राउंड में ग्रीस की मारिया सकारी को 6-7, 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
दूसरे मुकाबले में टॉप सीड बार्टी ने अमेरिका की एलिसन रिस्के को 6-3, 1-6, 6-4 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया. वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी अब क्वार्टर फाइनल में पिछले साल की उपविजेता क्वितोवा से भिड़ेंगी.
दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे साल क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. क्वितोवा ने एक साल पहले ही बार्टी को यहां 6-1, 6-4 से हराया था. लेकिन उसके बाद से बार्टी ने क्वितोवा के खिलाफ लगातार तीन मैच जीते हैं.
सर्बिया के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविच ने रॉड लीवर एरेना में अर्जेंटीना के 14वें वरीय डिएगो श्वार्जमैन को 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर 11वीं बार टूर्नमेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई.