मेलबर्न: पूर्व विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच को अकसर फैंस 'किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने खासकर मेलबर्न पार्क में खेला गए सेमीफाइनल या फायनल नहीं गंवाया.
जोकोविच की ग्रैंडस्लैम टैली डोमिनिक थीम के खिलाफ रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबलें में सात बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, जोकोविच के पास अपने खाते में एक और ग्रैंडस्लैम जोड़ने का अच्छा मौका होगा. वहीं डोमिनीक थीम पहली बार हार्ड कोर्ट पर अपना फाइनल खेलेंगे.आपको बता दें कि डोमिनिक थीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जगह बनाने के लिए एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमीफाइनल में हराया था.
रॉड लेवर एरिना में चले रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबलें में 3 मिनट 42 मिनट में पांचवी वरीयता प्राप्त डामिनिक थीम ने ज्वेरेव को 3-6, 6-4, 7-6 (3), 7-6 (4) से हराया.
डामिनिक थीम ने 43 विनर, 10 ऐसेस और 40 अनफोर्स्ड एरर किए, जबकि ज्वेरेव ने 42 विनर, 15 ऐसेस और 33 अनफोर्स्ड एरर की.
जोकोविच और थीम का हेड टू हेड थीम ने रविवार को अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, "यह एक अवास्तविक मैच था, दो टाई-ब्रेक, इतने कठिन और इतने करीब."
थीम ने कहा, "मैं दो बार फ्रैंच ओपन के फाइनल तक पहुंचा हूं, दो बार राफेल नडाल का सामना किया है और अब मैं जोकोविच का सामना करूंगा. वो 'किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया' हैं, यहां उन्होंने सात खिताब जीते हैं.""मैं अपनी तरफ से जीतने की हर संभव कोशिश करूंगा."
16 बार के ग्रैंडस्लैम खिताब वाले जोकोविच और थीम के बीच अब तक 10 मुकाबलें हुए हैं जिसमें से जोकोविच ने 6 और थीम ने 4 मुकाबलें जीते हैं.
रविवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबलें में अगर जोकोविच की जीत होती है तो ये उनका 17वां ग्रैंडस्लैम हो जाएगा.