ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन के ताज के लिए आमने-सामने होंगे जोकोविच और थीम - king of Australia

थीम ने रविवार को अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, "यह एक अवास्तविक मैच था, दो टाई-ब्रेक, इतने कठिन और इतने करीब."

Novak jokovic vs Dominic THiem
Novak jokovic vs Dominic THiem
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:12 PM IST

मेलबर्न: पूर्व विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच को अकसर फैंस 'किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने खासकर मेलबर्न पार्क में खेला गए सेमीफाइनल या फायनल नहीं गंवाया.

Novak jokovic vs Dominic THiem
जोकोविच की ग्रैंडस्लैम टैली
डोमिनिक थीम के खिलाफ रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबलें में सात बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, जोकोविच के पास अपने खाते में एक और ग्रैंडस्लैम जोड़ने का अच्छा मौका होगा. वहीं डोमिनीक थीम पहली बार हार्ड कोर्ट पर अपना फाइनल खेलेंगे.आपको बता दें कि डोमिनिक थीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जगह बनाने के लिए एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमीफाइनल में हराया था.
Novak jokovic vs Dominic THiem
थीम का करियर
रॉड लेवर एरिना में चले रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबलें में 3 मिनट 42 मिनट में पांचवी वरीयता प्राप्त डामिनिक थीम ने ज्वेरेव को 3-6, 6-4, 7-6 (3), 7-6 (4) से हराया.
Novak jokovic vs Dominic THiem
शॉट लगाते थीम
डामिनिक थीम ने 43 विनर, 10 ऐसेस और 40 अनफोर्स्ड एरर किए, जबकि ज्वेरेव ने 42 विनर, 15 ऐसेस और 33 अनफोर्स्ड एरर की.
Novak jokovic vs Dominic THiem
जोकोविच और थीम का हेड टू हेड
थीम ने रविवार को अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, "यह एक अवास्तविक मैच था, दो टाई-ब्रेक, इतने कठिन और इतने करीब."
Novak jokovic vs Dominic THiem
जश्न मनाते जोकोविच
थीम ने कहा, "मैं दो बार फ्रैंच ओपन के फाइनल तक पहुंचा हूं, दो बार राफेल नडाल का सामना किया है और अब मैं जोकोविच का सामना करूंगा. वो 'किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया' हैं, यहां उन्होंने सात खिताब जीते हैं.""मैं अपनी तरफ से जीतने की हर संभव कोशिश करूंगा."
Novak jokovic vs Dominic THiem
डामिनिक थीम
16 बार के ग्रैंडस्लैम खिताब वाले जोकोविच और थीम के बीच अब तक 10 मुकाबलें हुए हैं जिसमें से जोकोविच ने 6 और थीम ने 4 मुकाबलें जीते हैं.

रविवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबलें में अगर जोकोविच की जीत होती है तो ये उनका 17वां ग्रैंडस्लैम हो जाएगा.

मेलबर्न: पूर्व विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच को अकसर फैंस 'किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने खासकर मेलबर्न पार्क में खेला गए सेमीफाइनल या फायनल नहीं गंवाया.

Novak jokovic vs Dominic THiem
जोकोविच की ग्रैंडस्लैम टैली
डोमिनिक थीम के खिलाफ रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबलें में सात बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, जोकोविच के पास अपने खाते में एक और ग्रैंडस्लैम जोड़ने का अच्छा मौका होगा. वहीं डोमिनीक थीम पहली बार हार्ड कोर्ट पर अपना फाइनल खेलेंगे.आपको बता दें कि डोमिनिक थीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जगह बनाने के लिए एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमीफाइनल में हराया था.
Novak jokovic vs Dominic THiem
थीम का करियर
रॉड लेवर एरिना में चले रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबलें में 3 मिनट 42 मिनट में पांचवी वरीयता प्राप्त डामिनिक थीम ने ज्वेरेव को 3-6, 6-4, 7-6 (3), 7-6 (4) से हराया.
Novak jokovic vs Dominic THiem
शॉट लगाते थीम
डामिनिक थीम ने 43 विनर, 10 ऐसेस और 40 अनफोर्स्ड एरर किए, जबकि ज्वेरेव ने 42 विनर, 15 ऐसेस और 33 अनफोर्स्ड एरर की.
Novak jokovic vs Dominic THiem
जोकोविच और थीम का हेड टू हेड
थीम ने रविवार को अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, "यह एक अवास्तविक मैच था, दो टाई-ब्रेक, इतने कठिन और इतने करीब."
Novak jokovic vs Dominic THiem
जश्न मनाते जोकोविच
थीम ने कहा, "मैं दो बार फ्रैंच ओपन के फाइनल तक पहुंचा हूं, दो बार राफेल नडाल का सामना किया है और अब मैं जोकोविच का सामना करूंगा. वो 'किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया' हैं, यहां उन्होंने सात खिताब जीते हैं.""मैं अपनी तरफ से जीतने की हर संभव कोशिश करूंगा."
Novak jokovic vs Dominic THiem
डामिनिक थीम
16 बार के ग्रैंडस्लैम खिताब वाले जोकोविच और थीम के बीच अब तक 10 मुकाबलें हुए हैं जिसमें से जोकोविच ने 6 और थीम ने 4 मुकाबलें जीते हैं.

रविवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबलें में अगर जोकोविच की जीत होती है तो ये उनका 17वां ग्रैंडस्लैम हो जाएगा.

Intro:Body:



ऑस्ट्रेलियन ओपन के ताज के लिए आमने-सामने होंगे जोकोविच और थीम



मेलबर्न: पूर्व विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच को अकसर फैंस 'किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने खासकर मेलबर्न पार्क में खेला गए  सेमीफाइनल या फायनल नहीं गंवाया.

डोमिनिक थीम के खिलाफ रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबलें में सात बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, जोकोविच के पास अपने खाते में एक और ग्रैंडस्लैम जोड़ने का अच्छा मौका होगा. वहीं डोमिनीक थीम पहली बार हार्ड कोर्ट पर अपना फाइनल खेलेंगे.

आपको बता दें कि डोमिनिक थीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जगह बनाने के लिए एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमीफाइनल में हराया था.

रॉड लेवर एरिना में चले रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबलें में 3 मिनट 42 मिनट में पांचवी वरीयता प्राप्त डामिनिक थीम ने ज्वेरेव को 3-6, 6-4, 7-6 (3), 7-6 (4) से हराया.

डामिनिक थीम ने 43 विनर, 10 ऐसेस और 40 अनफोर्स्ड एरर किए, जबकि ज्वेरेव ने 42 विनर, 15 ऐसेस और 33 अनफोर्स्ड एरर की.  

थीम ने रविवार को अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, "यह एक अवास्तविक मैच था, दो टाई-ब्रेक, इतने कठिन और इतने करीब."

थीम ने कहा, "मैं दो बार फ्रैंच ओपन के फाइनल तक पहुंचा हूं, दो बार राफेल नडाल का सामना किया है और अब मैं जोकोविच का सामना करूंगा. वो 'किंग ऑफ ऑस्ट्रेलिया' हैं, यहां उन्होंने सात खिताब जीते हैं."

"मैं अपनी तरफ से जीतने की हर संभव कोशिश करूंगा."

16 बार के ग्रैंडस्लैम खिताब वाले जोकोविच और थीम के बीच अब तक 10 मुकाबलें हुए हैं जिसमें से जोकोविच ने 6 और थीम ने 4 मुकाबलें जीते हैं.




Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.