ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों के लिए क्वारंटीन में छूट चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्रमुख

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले 2021 में होने वाले इस पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए 14 दिन तक होटल में क्वारंटीन पर रहने के नियम में छूट चाहते हैं.

chief executive Craig Tiley
chief executive Craig Tiley
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 1:31 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 से 31 जनवरी के बीच मेलबर्न पार्क में आयोजित किया जाएगा. उन्हें इससे एटीपी कप तथा ब्रिस्बेन, सिडनी और होबार्ट में भी टूर्नामेंटों के आयोजन की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की प्रांतीय और फेडरल सरकारों से प्रांतीय सीमाएं खोलने तथा खिलाड़ियों को अभ्यास और खेल के लिए सीधे जैव सुरक्षित वातावरण में भेजने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है जैसा कि हाल में यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन के लिए किया गया था. खिलाड़ी इस दौरान आम जनता से अलग थलग रहेंगे.

Australian Open
ऑस्ट्रेलियाई ओपन ( लोगो)

टिले ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ''अगर किसी एक खिलाड़ी को सत्र शुरू होने से पहले दो सप्ताह तक होटल में रहना पड़े तो ऐसा नहीं होगा.'' उन्होंने कहा, ''आप खिलाड़ियों को दो सप्ताह तक क्वारंटीन पर रहने और फिर ग्रैंडस्लैम में खेलने के लिए नहीं कह सकते हैं.'' रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने पर सहमति जता चुके हैं लेकिन टिले ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को तैयारी का अच्छा मौका नहीं मिलता है तो वे टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे.

उन्होंने कहा, ''हमें ये पूरी तरह से स्वीकार है कि विदेशों से आने वाले लोगों को दो सप्ताह तक क्वारंटीन पर रहना होगा लेकिन हम ये चाहते हैं कि हम क्वारंटीन जैसा वातावरण तैयार कर रहे हैं जहां खिलाड़ी इन दो सप्ताह में होटल से निकलकर कोर्ट पर अभ्यास के लिए जा सकते हैं और फिर सीधे वापस होटल लौट सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''हमें सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों से अनुमति चाहिए.''

chief executive Craig Tiley
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले

टिले ने ये भी संभावना जतायी कि अगर प्रांतीय सीमाएं नहीं खुलती हैं तो एटीपी कप और अन्य टूर्नामेंट को मेलबर्न में ही आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ''अभी कुछ भी संभव है.''

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 से 31 जनवरी के बीच मेलबर्न पार्क में आयोजित किया जाएगा. उन्हें इससे एटीपी कप तथा ब्रिस्बेन, सिडनी और होबार्ट में भी टूर्नामेंटों के आयोजन की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की प्रांतीय और फेडरल सरकारों से प्रांतीय सीमाएं खोलने तथा खिलाड़ियों को अभ्यास और खेल के लिए सीधे जैव सुरक्षित वातावरण में भेजने की मंजूरी मिलने की उम्मीद है जैसा कि हाल में यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन के लिए किया गया था. खिलाड़ी इस दौरान आम जनता से अलग थलग रहेंगे.

Australian Open
ऑस्ट्रेलियाई ओपन ( लोगो)

टिले ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ''अगर किसी एक खिलाड़ी को सत्र शुरू होने से पहले दो सप्ताह तक होटल में रहना पड़े तो ऐसा नहीं होगा.'' उन्होंने कहा, ''आप खिलाड़ियों को दो सप्ताह तक क्वारंटीन पर रहने और फिर ग्रैंडस्लैम में खेलने के लिए नहीं कह सकते हैं.'' रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने पर सहमति जता चुके हैं लेकिन टिले ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को तैयारी का अच्छा मौका नहीं मिलता है तो वे टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे.

उन्होंने कहा, ''हमें ये पूरी तरह से स्वीकार है कि विदेशों से आने वाले लोगों को दो सप्ताह तक क्वारंटीन पर रहना होगा लेकिन हम ये चाहते हैं कि हम क्वारंटीन जैसा वातावरण तैयार कर रहे हैं जहां खिलाड़ी इन दो सप्ताह में होटल से निकलकर कोर्ट पर अभ्यास के लिए जा सकते हैं और फिर सीधे वापस होटल लौट सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''हमें सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों से अनुमति चाहिए.''

chief executive Craig Tiley
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले

टिले ने ये भी संभावना जतायी कि अगर प्रांतीय सीमाएं नहीं खुलती हैं तो एटीपी कप और अन्य टूर्नामेंट को मेलबर्न में ही आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ''अभी कुछ भी संभव है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.