मेलबर्न : विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने स्पेन के रोबटरे कारबेलेस बाएना को दूसरे राउंड में हराकर गुरुवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली. टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, मेदवेदेव ने बाएना को एक घंटे 44 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-2, 7-5, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई.
मेदवेदेव ने मुकाबले में 13 एस लगाए जबकि बाएना एक भी एस नहीं लगा सके. रुसी खिलाड़ी ने 35 विनर्स लगाए और बाएना ने 13 विनर्स लगाए. मेदवेदेव ने मैच में 29 बेजां भूलें की और बाएना ने 34 बेजां भूलें की.
यह भी पढ़ें- पूर्व गेंदबाज रोवेल CA में शामिल होने के लिए नामित
मेदवेदेव का तीसरे दौर में सर्बिया के फिलिप कराजिनोविच से मुकाबला होगा जिन्होंने दूसरे दौर में स्पेन के पाब्लो एंडुजार को दो घंटे 57 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 5-7, 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया.