पेरिस : पेरिस मास्टर्स के रूप में साल का पहला खिताब जीतने वाले डेनियल मेदवेदेव ने सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए है.
फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5-7, 6-4, 6-1 से हराकर मेदवेदेव ने ये खिताब अपने नाम किया. मेदवेदेव का यह तीसरा एटीपी खिताब है. वह अब तक चार बार एटीपी फाइनल में पहुंचे थे.
इस जीत के साथ ही मेदवेदेव ने रोजर फेडरर को पछाड़ते हुए 6970 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए है. 11,830 प्वॉइंटस के साथ नोवाक जोकोविच अभी भी पहले स्थान पर मौजूद है. जबकि दूसरे और तीसरे पर क्रमशः राफेल नडाल और डॉमिनिक थीम है.
सर्जरी के कारण रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा इस साल कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला है जिस वजह से वे पांचवे स्थान पर खिसक गए है.
बता दें कि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपने शानदार करियर में छठी बार साल का अंत नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करेंगे और इस मामले में उन्होंने अमेरिका के पीट सम्प्रास की बराबरी कर ली है.
जोकोविच को 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल से ही खतरा था लेकिन नडाल ने अगले सप्ताह सोफिया में होने वाले एटीपी टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया जिसके बाद जोकोविच का साल का अंत नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करना सुनिश्चित हो गया.