लंदन : डिफेंडिंग चैम्पियन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ओ-2 एरेना में खेले गए मैच में ज्वेरेव ने रूस के वर्ल्ड नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (4) से पराजित करते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, ज्वेरेव की जीत का मतलब है कि वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल अब सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएंगे. नडाल ने शुक्रवार को ग्रीस के स्टेफनोस सितसिपास को मात दी थी.
शनिवार को ज्वेरेव का सामना आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा. थीम इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और रोजर फेडरर एंव नोवाक जोकोविक जैसे महान खिलाड़ियों को मात दे चुके हैं.
इससे पहले, नडाल ने तीन सेट तक चले एक कड़े मैच में सितसिपास को 6-7(4), 6-4, 7-5 से पराजित किया.