नई दिल्ली : भारत की शीर्ष महिला एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने रविवार को थाईलैंड के नोनथाबुरी में 25000 डालर इनामी टूर्नामेंट के फाइनल में क्लो पैके को हराकर सत्र का पहला और करियर का 10वां आईटीएफ एकल खिताब जीता.
तीसरी वरीय भारत ने फ्रांस की चौथी वरीय खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-3 7-5 से हराया. अंकिता ने नीदरलैंड की बिबिएन स्कूफ्स के साथ मिलकर युगल खिताब भी जीता. क्लो के खिलाफ ये अंकिता की पहली जीत है. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.
आपको बता दें कि अंकिता रैना भारत की नंबर-1 सिगंल और डबल्स खिलाड़ी हैं. उन्होंने डबल्स में एक डब्ल्यूटीए चैलेंजर का खिताब जीता है. साथ ही आईटीएफ विमेंस सर्किट में उन्होंने 10 सिंग्ल्स और 16 डबल्स के खिताब जीते हैं. साल 2018 में वो विश्व की सिंग्ल्स की रैंकिंग में 200 के अंदर आ गई थीं, जिसके बाद ऐसा करने वाली वो पांचवीं भारतीय टेनिस खिलाड़ी बनीं.
यह भी पढ़ें- Table Tennis: हरमीत देसाई और सुतिर्था बने नेशनल चैंपियन
2016 मिक्स्ड एशियन गेम्स ने विमेंस सिंग्ल्स और मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण पदक जीता था और 2018 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. फेड कप की बात करें तो उन्होंने 18 बार इस टूर्नामेंट में जीत और 14 बार हार का सामना किया है.