मेलबर्न: एलेक्स डे मिनयुएर को चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लेना पड़ा है.
उन्होंने एबडोमिनल में परेशानी के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. इसी चोट के कारण डे मिनयुएर ने ऐडिलेड इंटरनेशनल में न खेलने का फैसला किया था. तीन साल में ये दूसरी बार है जब इस चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा है.
ये भी पढ़े- सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह
डे मिनयुएर पिछले साल इस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड तक पहुंचे थे जहां वे स्पेन के राफेल नडाल से हार गए थे.
चोट को लेकर इस खिलाड़ी ने कहा, "ये पुरानी जगह नई चोट है. मैं खेलूंगा तो मुझे जोखिम हो सकता है. हो सकता है कि ये और खराब हो जाए."