नई दिल्ली: भारतीय टेनिस संघ को करारा झटका देते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने पाकिस्तान के खिलाफ इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबले का स्थान बदलने या उसे स्थगित करने से इनकार कर दिया.
आईटीएफ ने एआईटीए को भेजे पत्र में कहा कि 14 और 15 सितंबर को होने वाले डेविस कप मुकाबले का स्थान या समय नहीं बदला जाएगा.
इससे पहले एआईटीए ने आईटीएफ से कहा था कि वह संज्ञान लेकर या तो मुकाबला तटस्थ स्थान पर कराए या स्थगित कर दे.
आईटीएफ ने एआईटीए को अपनी सुरक्षा योजना भेजकर सोमवार को उनके सुरक्षा सलाहकार से बात करने के लिए कहा.
ये पढ़े: कोको गोफ को यूएस ओपन में मिली वाइल्डकार्ड एंट्री
समझा जाता है कि भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने एआईटीए से उन्हें भी कांफ्रेंस काल में शामिल करने के लिये कहा है ताकि वे खिलाड़ियों का पक्ष रख सके.
सूत्रों ने बताया कि भूपति ने एआईटीए के मार्फत आईटीएफ को पत्र भी भेजकर तटस्थ स्थान पर मुकाबला कराने का अनुरोध किया है । भूपति ने संपर्क करने पर हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा.