ETV Bharat / sports

US Open में जीत के बाद बियांका एंड्रीस्कू के नाम पर इस दिन और स्ट्रीक का नाम रखा

टोरंटो ने घोषणा की है कि सोमवार को अब से बियांका एंड्रीस्कू डे के नाम से जाना जाएगा. 19 वर्षीय बियांका ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के फाइनल मैच में हराया था.

BETI
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:53 PM IST

टोरंटो : 19 वर्षीय बियांका एंड्रीस्कू ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के फाइनल मैच में हरा कर इतिहास रचा था जिसके बाद जब वे अपने होमटाउन मिस्सिसाउगा पहुंची थीं. वहां उनके नाम की 'शी द नॉर्थ' रैली निकली थी जिसमें हजार लोग शामिल थे. वहीं, पड़ोसी टोरंटो ने घोषणा की है कि सोमवार को अब से बियांका एंड्रीस्कू डे के नाम से जाना जाएगा.

बियांका एंड्रीस्कू ने यूएस ओपन के फाइनल में सीधे सेटों में जीत दर्ज कर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली कैनेडियन टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. उनकी इस ऐतिहासिक जीत के बाद टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने टेनिस खिलाड़ी को युवाओं को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद दिया था. टोरी ने उनके लिए लिखा था- लाखों टोरंटो वालों का दिल जीता.

यह भी पढ़ें- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बयां किया अपना दुख, बताया कैसे खुद पर लगे रेप के आरोपों से बच्चों को रखा दूर

रविवार को बियांका अपने होमटाउन पहुंची थीं, वहां उनके लोगों ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया. इस रैली में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदेऊ भी पहुंचे थे.

टोरंटो : 19 वर्षीय बियांका एंड्रीस्कू ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के फाइनल मैच में हरा कर इतिहास रचा था जिसके बाद जब वे अपने होमटाउन मिस्सिसाउगा पहुंची थीं. वहां उनके नाम की 'शी द नॉर्थ' रैली निकली थी जिसमें हजार लोग शामिल थे. वहीं, पड़ोसी टोरंटो ने घोषणा की है कि सोमवार को अब से बियांका एंड्रीस्कू डे के नाम से जाना जाएगा.

बियांका एंड्रीस्कू ने यूएस ओपन के फाइनल में सीधे सेटों में जीत दर्ज कर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली कैनेडियन टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. उनकी इस ऐतिहासिक जीत के बाद टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने टेनिस खिलाड़ी को युवाओं को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद दिया था. टोरी ने उनके लिए लिखा था- लाखों टोरंटो वालों का दिल जीता.

यह भी पढ़ें- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बयां किया अपना दुख, बताया कैसे खुद पर लगे रेप के आरोपों से बच्चों को रखा दूर

रविवार को बियांका अपने होमटाउन पहुंची थीं, वहां उनके लोगों ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया. इस रैली में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदेऊ भी पहुंचे थे.

Intro:Body:

US Open में जीत के बाद बियांका एंड्रीस्कू के नाम पर इस दिन और स्ट्रीक का नाम रखा





टोरंटो ने घोषणा की है कि सोमवार को अब से बियांका एंड्रीस्कू डे के नाम से जाना जाएगा. 19 वर्षीय बियांका ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के फाइनल मैच में हराया था.

टोरंटो : 19 वर्षीय बियांका एंड्रीस्कू ने 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के फाइनल मैच में हरा कर इतिहास रचा था जिसके बाद जब वे अपने होमटाउन मिस्सिसाउगा पहुंची थीं. वहां उनके नाम की 'शी द नॉर्थ' रैली निकली थी जिसमें हजार लोग शामिल थे. वहीं, पड़ोसी टोरंटो ने घोषणा की है कि सोमवार को अब से बियांका एंड्रीस्कू डे के नाम से जाना जाएगा.

बियांका एंड्रीस्कू ने यूएस ओपन के फाइनल में सीधे सेटों में जीत दर्ज कर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली कैनेडियन टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. उनकी इस ऐतिहासिक जीत के बाद टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने टेनिस खिलाड़ी को युवाओं को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद दिया था. टोरी ने उनके लिए लिखा था- लाखों टोरंटो वालों का दिल जीता.

रविवार को बियांका अपने होमटाउन पहुंची थीं, वहां उनके लोगों ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया. इस रैली में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदेऊ भी पहुंचे थे.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.