सिडनी : 2024 में टी20 विश्व कप अमेरिका में होने की संभावना है, क्योंकि इसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट (USA Cricket) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के संयुक्त रूप से बोली लगाने की उम्मीद है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेट की शीर्ष संस्था- आईसीसी, अमेरिका को पहली बार टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए चुन सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 के आयोजन की कोशिशों का मकसद क्रिकेट को लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में शामिल कराने के प्रयास में मदद करना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 विश्व कप की मेजबानी उन स्थानों को देने का निर्णय लिया जा सकता है, जो अब तक क्रिकेट के लिहाज से अनजान हैं. अमेरिका में टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 टूर्नामेंट के होने से क्रिकेट का विस्तार हो सकेगा.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अगर 2024 का विश्वकप अमेरिका में होता है तो यह पहला वैश्विक टूर्नामेंट होगा जो भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित नहीं किया जाएगा. बता दें कि 2014 टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में किया गया था.
गौरतलब है कि 2014 में तीनों देशों द्वारा किए गए परिवर्तनों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2015 से 2023 के खेल आयोजन की मेजबानी दी गई थी.
यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़
रिपोर्ट में कहा गया है कि टी 20 विश्व कप का अमेरिका में आयोजन 'ओलंपिक में क्रिकेट' मुहिम के लिए एक लॉन्च पैड की तरह काम करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की कवायद की जा रही है, ऐसे में अमेरिका में 2024 टी20 वर्ल्डकप का आयोजन लॉन्च पैड बन सकता है, जिसके बाद अगर क्रिकेट ओलंपिक में शामिल हो जाता है, तो 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक और 2032 में ब्रिस्बेन ओलंपिक में भी क्रिकेट खेले जा सकने की संभावना मजबूत होगी.
(आईएएनएस)