लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, प्रदेश में 20 मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. सरकार ने ऐसे 30 और स्टेडियमों को भी मंजूरी दी है, जो निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं.
प्रवक्ता ने कहा, पूरी कवायद के पीछे का विचार ग्रामीण क्षेत्रों में अपार प्रतिभाओं का दोहन करना और उन्हें एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच देना है. ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम स्थापित करके, सरकार युवाओं को अवसर और सुविधाएं प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें: Eng vs Ind: फिर से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट, Reschedule की सिफारिश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया था. युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर रही है. आयोजन के लिए प्रत्येक जिले को 40,000 रुपए की राशि जारी की गई है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज Nawaz कोरोना पॉजिटिव
ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की रुचि को देखते हुए वित्त वर्ष 2018-19 में बजट में वृद्धि की गई. अब प्रखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं भी शुरू हो गई हैं. साल 2020-21 के दौरान 62 जिलों के 701 विकासखंडों में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
इस अवधि के दौरान कुल 18 संभागीय और 6 अंचल स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, ताकि ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने में सक्षम बनाया जा सके.