ETV Bharat / sports

WYCC में भारत को मिश्रित सफलता, दिव्या को मिली अप्रत्याशित हार

वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के चौथे राउंड में भारत के टॉप खिलाड़ियों को मिश्रित सफलता हासिल हुई. आर. प्रागा ने जीत दर्ज की और दिव्या देशमुख को चौंकाने वाली हार नसीब हुई.

chess
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 10:02 PM IST

मुंबई : भारत के टॉप खिलाड़ियों को वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के चौथे राउंड में मिश्रित सफलता हासिल हुई. आर. प्रागा ने जहां आसान जीत हासिल की वहीं पी. इनियान को कठिन ड्रॉ से गुजरना पड़ा.

इसी तरह लड़कियों के वर्ग में दिव्या देशमुख को शुक्रवार को चौंकाने वाली हार मिली. फिडे मास्टर श्रीहरि एलआर. दिन के सबसे चर्चित खिलाड़ी साबित हुए. श्रीहरि ने यू-14 ओपन कटेगरी में टॉप सीड फिडे मास्टर श्रीस्वन एम. को हराया.

प्रागा और इनियान जैसे ग्रैंडमास्टरों ने ओपन यू-18 कटेगरी के प्वाइंट टेबल में 3.5 अंक जुटाए हैं. इरान के आईएम आर्यन जी. के भी इतने ही अंक हैं.

प्रागा ने तीसरे राउंड में अर्मेनिया के आईएम अर्थर डी. के खिलाफ काफी थकाने वाला ड्रॉ खेला था लेकिन चौथे राउंड में जॉर्जिया के आईएम निकोलोज पी. के खिलाफ वह काफी स्मार्ट तरीके से बाहर निकले और 40 मूव्स के बाद जीत हासिल की.

इनियान को हालांकि प्रागा जैसी सफलता नहीं मिली और वह अपने से ऊंचे रैंक के घोलामी को ड्रॉ पर रोककर खुश रहे.

लड़कियों के यू-14 कटेगरी में आईडब्ल्यूएम दिव्या देशमुख ने गुरुवार को ड्रॉ खेला था लेकिन शुक्रवार को वह अपनी हार नहीं टाल सकीं. दिव्या को मंगोलिया की विमेन कैंडिडेट मास्टर बैट-इर्डिनी एम. के हाथों हार मिली.

लंदन सिस्टम गेम में दिव्या अपनी प्रतिद्वंद्वी को चुनौती देने में नाकाम रहीं और 45 मूव्स के बाद हथियार डालने पर मजबूर हुईं.

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पछाड़ हरमनप्रीत कौर बनीं 100 टी-20 खेलने वाली पहली क्रिकेटर

भारत के आईएम आदित्य मित्तल (ओपन) यू-18 और लक्ष्मी सी. (गलर्स यू-16) ने राउंड-3 में चमकदार खेल दिखाया और गुरुवार को सफलता हासिल की. आदित्य ने जहां टॉप सीड सर्गेसन को बराबरी पर रोका वहीं लक्ष्मी ने सर्बियाई विमेन फिडे मास्टर जोवाना एस. को हराकर बहुमूल्य अंक हासिल किए.

मुंबई : भारत के टॉप खिलाड़ियों को वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के चौथे राउंड में मिश्रित सफलता हासिल हुई. आर. प्रागा ने जहां आसान जीत हासिल की वहीं पी. इनियान को कठिन ड्रॉ से गुजरना पड़ा.

इसी तरह लड़कियों के वर्ग में दिव्या देशमुख को शुक्रवार को चौंकाने वाली हार मिली. फिडे मास्टर श्रीहरि एलआर. दिन के सबसे चर्चित खिलाड़ी साबित हुए. श्रीहरि ने यू-14 ओपन कटेगरी में टॉप सीड फिडे मास्टर श्रीस्वन एम. को हराया.

प्रागा और इनियान जैसे ग्रैंडमास्टरों ने ओपन यू-18 कटेगरी के प्वाइंट टेबल में 3.5 अंक जुटाए हैं. इरान के आईएम आर्यन जी. के भी इतने ही अंक हैं.

प्रागा ने तीसरे राउंड में अर्मेनिया के आईएम अर्थर डी. के खिलाफ काफी थकाने वाला ड्रॉ खेला था लेकिन चौथे राउंड में जॉर्जिया के आईएम निकोलोज पी. के खिलाफ वह काफी स्मार्ट तरीके से बाहर निकले और 40 मूव्स के बाद जीत हासिल की.

इनियान को हालांकि प्रागा जैसी सफलता नहीं मिली और वह अपने से ऊंचे रैंक के घोलामी को ड्रॉ पर रोककर खुश रहे.

लड़कियों के यू-14 कटेगरी में आईडब्ल्यूएम दिव्या देशमुख ने गुरुवार को ड्रॉ खेला था लेकिन शुक्रवार को वह अपनी हार नहीं टाल सकीं. दिव्या को मंगोलिया की विमेन कैंडिडेट मास्टर बैट-इर्डिनी एम. के हाथों हार मिली.

लंदन सिस्टम गेम में दिव्या अपनी प्रतिद्वंद्वी को चुनौती देने में नाकाम रहीं और 45 मूव्स के बाद हथियार डालने पर मजबूर हुईं.

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पछाड़ हरमनप्रीत कौर बनीं 100 टी-20 खेलने वाली पहली क्रिकेटर

भारत के आईएम आदित्य मित्तल (ओपन) यू-18 और लक्ष्मी सी. (गलर्स यू-16) ने राउंड-3 में चमकदार खेल दिखाया और गुरुवार को सफलता हासिल की. आदित्य ने जहां टॉप सीड सर्गेसन को बराबरी पर रोका वहीं लक्ष्मी ने सर्बियाई विमेन फिडे मास्टर जोवाना एस. को हराकर बहुमूल्य अंक हासिल किए.

Intro:Body:

WYCC में भारत को मिश्रित सफलता, दिव्या को मिली अप्रत्याशित हार





मुंबई : भारत के टॉप खिलाड़ियों को वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के चौथे राउंड में मिश्रित सफलता हासिल हुई. आर. प्रागा ने जहां आसान जीत हासिल की वहीं पी. इनियान को कठिन ड्रॉ से गुजरना पड़ा.

इसी तरह लड़कियों के वर्ग में दिव्या देशमुख को शुक्रवार को चौंकाने वाली हार मिली. फिडे मास्टर श्रीहरि एलआर. दिन के सबसे चर्चित खिलाड़ी साबित हुए. श्रीहरि ने यू-14 ओपन कटेगरी में टॉप सीड फिडे मास्टर श्रीस्वन एम. को हराया.

प्रागा और इनियान जैसे ग्रैंडमास्टरों ने ओपन यू-18 कटेगरी के प्वाइंट टेबल में 3.5 अंक जुटाए हैं. इरान के आईएम आर्यन जी. के भी इतने ही अंक हैं.

प्रागा ने तीसरे राउंड में अर्मेनिया के आईएम अर्थर डी. के खिलाफ काफी थकाने वाला ड्रॉ खेला था लेकिन चौथे राउंड में जॉर्जिया के आईएम निकोलोज पी. के खिलाफ वह काफी स्मार्ट तरीके से बाहर निकले और 40 मूव्स के बाद जीत हासिल की.

इनियान को हालांकि प्रागा जैसी सफलता नहीं मिली और वह अपने से ऊंचे रैंक के घोलामी को ड्रॉ पर रोककर खुश रहे.

लड़कियों के यू-14 कटेगरी में आईडब्ल्यूएम दिव्या देशमुख ने गुरुवार को ड्रॉ खेला था लेकिन शुक्रवार को वह अपनी हार नहीं टाल सकीं. दिव्या को मंगोलिया की विमेन कैंडिडेट मास्टर बैट-इर्डिनी एम. के हाथों हार मिली.

लंदन सिस्टम गेम में दिव्या अपनी प्रतिद्वंद्वी को चुनौती देने में नाकाम रहीं और 45 मूव्स के बाद हथियार डालने पर मजबूर हुईं.

भारत के आईएम आदित्य मित्तल (ओपन) यू-18 और लक्ष्मी सी. (गलर्स यू-16) ने राउंड-3 में चमकदार खेल दिखाया और गुरुवार को सफलता हासिल की. आदित्य ने जहां टॉप सीड सर्गेसन को बराबरी पर रोका वहीं लक्ष्मी ने सर्बियाई विमेन फिडे मास्टर जोवाना एस. को हराकर बहुमूल्य अंक हासिल किए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.