ETV Bharat / sports

MP की बेटी प्रियंका केवट ने जॉर्जिया इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:10 PM IST

मध्य प्रदेश में सीधी जिले की बेटी प्रियंका केवट ने जॉर्जिया में आयोजित वुशू प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. प्रियंका गरीब परिवार से आतीं हैं. उनकी इस उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बधाई दी.

Wushu Competition 2022  priyanka kewat won gold medal in Georgia  sidhi priyanka kewat won gold medal  sidhi priyanka kewat gold medal  Wushu Competition priyanka kewat  चपरासी की बेटी ने प्रियंका केवट  प्रियंका केवट ने बढ़ाया देश का मान  प्रियंका केवट ने जीता गोल्ड मेडल  वुशू प्रतियोगिता 2022
Wushu Competition 2022 priyanka kewat won gold medal in Georgia sidhi priyanka kewat won gold medal sidhi priyanka kewat gold medal Wushu Competition priyanka kewat चपरासी की बेटी ने प्रियंका केवट प्रियंका केवट ने बढ़ाया देश का मान प्रियंका केवट ने जीता गोल्ड मेडल वुशू प्रतियोगिता 2022

सीधी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली प्रियंका केवट ने जॉर्जिया में आयोजित हुई इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप (Georgia International Wushu Championship) में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का सिर ऊंचा कर दिया है. 18 साल की प्रियंका केवट (Priyanka Kewat) सीधी जिले के वार्ड एक की निवासी हैं. वह स्कूल के दिनों से ही Wushu की धाकड़ खिलाडी रही हैं. उन्होंने दुनिया के सभी इंटरनेशनल लेवल के वुशु खिलाडियों को धुल चटाते हुए भारत के नाम स्वर्ण पदक कर दिया है.

वुशु ऐसा स्पोर्ट्स है, जिसमे सामने वाले प्रतिद्वंदी से दो-दो हाथ करने होते हैं, उससे लड़ना होता है. प्रियंका की जिंदगी भी गरीबी से लड़ाई लड़ते बीती है. गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका के पिता शिवराज केवट पेशे से एक नर्सिंग होम के ड्राइवर हैं और प्रियंका की माता सोनिया केवट एक निजी स्कूल में प्यून का काम करती हैं. प्रियंका के परिवार की माली हालत एक मिडल क्लास फैमिली से भी कमजोर है. लेकिन अब प्रियंका की जीत उनके परिवार को निश्चितरूप से मजबूती देगी. विंध्य की बेटी प्रियंका को कोई कैसे हरा सकता था, वो तो बचपन से ही एक लड़ाकू रही हैं.

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में भवानी देवी ने जीता स्वर्ण पदक

प्रियंका के घर की आर्थिक तंगी ने कभी उनका हौसला टूटने नहीं दिया, प्रियंका के माता-पिता ने जो कमाया सब ट्रेनिंग में खर्च किया, प्रियंका के दिल में भी कुछ कर दिखाने का जज्बा था सो उन्होंने वही किया, जिसकी सभी को उम्मीद थी. आज एमपी के पिछड़े शहरों में गिना जाने वाला सीधी, प्रियंका केवट के शहर के नाम से जाना जा रहा है.

नेताओं ने दी बधाई:

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, चुरहट क्षेत्र के विधायक सरदिंदु तिवारी, भाजपा के कद्दावर नेता इंद्र शरण सिंह चौहान, विधायक केदारनाथ शुक्ला सहित लोगों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

सीधी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली प्रियंका केवट ने जॉर्जिया में आयोजित हुई इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप (Georgia International Wushu Championship) में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का सिर ऊंचा कर दिया है. 18 साल की प्रियंका केवट (Priyanka Kewat) सीधी जिले के वार्ड एक की निवासी हैं. वह स्कूल के दिनों से ही Wushu की धाकड़ खिलाडी रही हैं. उन्होंने दुनिया के सभी इंटरनेशनल लेवल के वुशु खिलाडियों को धुल चटाते हुए भारत के नाम स्वर्ण पदक कर दिया है.

वुशु ऐसा स्पोर्ट्स है, जिसमे सामने वाले प्रतिद्वंदी से दो-दो हाथ करने होते हैं, उससे लड़ना होता है. प्रियंका की जिंदगी भी गरीबी से लड़ाई लड़ते बीती है. गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका के पिता शिवराज केवट पेशे से एक नर्सिंग होम के ड्राइवर हैं और प्रियंका की माता सोनिया केवट एक निजी स्कूल में प्यून का काम करती हैं. प्रियंका के परिवार की माली हालत एक मिडल क्लास फैमिली से भी कमजोर है. लेकिन अब प्रियंका की जीत उनके परिवार को निश्चितरूप से मजबूती देगी. विंध्य की बेटी प्रियंका को कोई कैसे हरा सकता था, वो तो बचपन से ही एक लड़ाकू रही हैं.

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में भवानी देवी ने जीता स्वर्ण पदक

प्रियंका के घर की आर्थिक तंगी ने कभी उनका हौसला टूटने नहीं दिया, प्रियंका के माता-पिता ने जो कमाया सब ट्रेनिंग में खर्च किया, प्रियंका के दिल में भी कुछ कर दिखाने का जज्बा था सो उन्होंने वही किया, जिसकी सभी को उम्मीद थी. आज एमपी के पिछड़े शहरों में गिना जाने वाला सीधी, प्रियंका केवट के शहर के नाम से जाना जा रहा है.

नेताओं ने दी बधाई:

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, चुरहट क्षेत्र के विधायक सरदिंदु तिवारी, भाजपा के कद्दावर नेता इंद्र शरण सिंह चौहान, विधायक केदारनाथ शुक्ला सहित लोगों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.