दोहा: भारतीय टेबल टेनिस मनिका बत्रा और जी साथियान ने यहां जारी वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत कर दूसरे राउंड में जगह बना ली. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका ने महिला एकल पहले राउंड में चीनी ताइपे की हेसिन तेजइ चेंग को 3-0 से मात दी. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-5, 11-9, 11-9 से हराया.
राउंड-16 में मनिका का सामना मंगलवार को वर्ल्ड नंबर-3 जापान की मिमा से होगा.
पुरुष एकल में वर्ल्ड नंबर-37 जी साथियान ने 40वीं रैंकिंग के खिलाड़ी इमैनुअल लेबेसन को 3-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. साथियान ने लेबेसन को 9-11, 7-11, 11-7, 11-4, 11-4 से मात दी. राउंड-16 में अब साथियान की सामना वर्ल्ड नंबर-5 जापान के हेरिमोतो तोमोकेजु से होगा.
उधर चार बार के राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अचंता शरत कमल अपने पहले राउंड में प्यूटरे रिको के ब्रायन अफानाडोर से भिड़ेंगे.