ETV Bharat / sports

Wrestling World Championships: बजरंग क्वार्टर फाइनल में हारे, कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे सागर - बजरंग पूनिया

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (Wrestling World Championships) के क्वार्टर फाइनल में बजरंग पुनिया को अमेरिका के 23 साल के यिआनी दियाकोमिहालिस के खिलाफ 65 किग्रा वर्ग में (10-0) से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

World Wrestling Championship  Bajrang Punia loses in quarterfinals  Sagar will challenge for bronze medal  Bajrang Punia  विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप  बजरंग क्वार्टर फाइनल में हारे  कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे सागर  बजरंग पूनिया
World Wrestling Championship
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 8:35 PM IST

बेलग्रेड: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया (65 किग्रा) शनिवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (Wrestling World Championships) के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ उलटफेर का शिकार हो गए. वहीं, सागर जगलान 74 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे. दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन बजरंग को अमेरिका के 23 साल के यिआनी दियाकोमिहालिस के खिलाफ 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर शिकस्त का सामना करना पड़ा.

विश्व चैंपियनशिप के तीन बार के पदक विजेता पूनिया अब उम्मीद करेंगे कि दो बार के कैडेट विश्व चैंपियन दियाकोमिहालिस फाइनल में पहुंच जाएं जिससे कि उन्हें रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक जीतने का मौका मिले. इससे पहले पूनिया ने प्री क्वार्टर फाइनल में क्यूबा के एलेजांद्रो एनरिक वाल्डेस टोबियर को अंकों के आधार पर 5-4 से हराया.

यह भी पढ़ें: World Wrestling Championship: पदक की दौड़ से बाहर हुए ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया

दूसरी तरफ 18 साल के सागर ने 74 किग्रा गर्व में मंगोलिया के सुल्दखू ओलोनबायर को 7-3 से शिकस्त दी. विश्व अंडर-20 कांस्य पदक विजेता सागर कांस्य पदक के मुकाबले में आज ही ईरान के योनेस अलीअकबर इमामीचोघाई से भिड़ेंगे. विक्की को इस बीच 97 किग्रा स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में स्विट्जरलैंड के सैमुअल शेरेर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. वह और पंकज (61 किग्रा) पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं. पंकज को पहले दौर में ही कजाखस्तान के एसिल एताकिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

बेलग्रेड: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया (65 किग्रा) शनिवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (Wrestling World Championships) के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ उलटफेर का शिकार हो गए. वहीं, सागर जगलान 74 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे. दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन बजरंग को अमेरिका के 23 साल के यिआनी दियाकोमिहालिस के खिलाफ 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर शिकस्त का सामना करना पड़ा.

विश्व चैंपियनशिप के तीन बार के पदक विजेता पूनिया अब उम्मीद करेंगे कि दो बार के कैडेट विश्व चैंपियन दियाकोमिहालिस फाइनल में पहुंच जाएं जिससे कि उन्हें रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक जीतने का मौका मिले. इससे पहले पूनिया ने प्री क्वार्टर फाइनल में क्यूबा के एलेजांद्रो एनरिक वाल्डेस टोबियर को अंकों के आधार पर 5-4 से हराया.

यह भी पढ़ें: World Wrestling Championship: पदक की दौड़ से बाहर हुए ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया

दूसरी तरफ 18 साल के सागर ने 74 किग्रा गर्व में मंगोलिया के सुल्दखू ओलोनबायर को 7-3 से शिकस्त दी. विश्व अंडर-20 कांस्य पदक विजेता सागर कांस्य पदक के मुकाबले में आज ही ईरान के योनेस अलीअकबर इमामीचोघाई से भिड़ेंगे. विक्की को इस बीच 97 किग्रा स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में स्विट्जरलैंड के सैमुअल शेरेर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. वह और पंकज (61 किग्रा) पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं. पंकज को पहले दौर में ही कजाखस्तान के एसिल एताकिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.