ETV Bharat / sports

क्रिकेट नहीं, ये खेल है भारत का सबसे लोकप्रिय खेल- BARC रिपोर्ट - कबड्‌डी

2017 के मुकाबले 2018 में क्रिकेट, कुश्ती और कबड्‌डी तीनों की कुल व्यूअरशिप में 17% की गिरावट आई. कुश्ती लीग से खेल की लोकप्रियता भी काफी बढ़ी है और इससे खिलाड़ियों को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट भी मिले हैं.

BARC
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 7:39 PM IST

नई दिल्ली : भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल माना जाता है. लेकिन 2018 के मामले में इसका उलटा हुआ हैं. बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) के एक रिपोर्ट अनुसार स्पोर्ट्स व्यूअरशिप में रेसलिंग (कुश्ती) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 20% रही है. वहीं क्रिकेट 19% के साथ दूसरे नंबर पर रहा. 2017 के मुकाबले क्रिकेट की हिस्सेदारी में 7% की गिरावट आई है.

कबड्‌डी 17% व्यूअरशिप के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. फुटबॉल अब भी भारत में टॉप-5 व्यूअरशिप वाले खेल में शामिल नहीं हो पाया है. रेसलिंग लीग और कॉमनवेल्थ गेम्स-एशियाड में अच्छे प्रदर्शन के कारण देश में खेल की व्यूअरशिप बढ़ती देखी गई है. क्रिकेट के बाद इस साल से रेसलिंग में भी खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. अन्य किसी खेल में खिलाड़ियों के साथ सालाना कॉन्ट्रैक्ट नहीं हैं. 2018 में टॉप-3 खेलों की कुल व्यूअरशिप 56 फीसदी रही, जो 2017 के मुकाबले में 17 फीसदी कम है.

साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं
साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं

देश में 16 खेलों की होती हैं लीग

एशियाड और रियो ओलिंपिक (2016) के दौरान वॉलीबॉल की व्यूअरशिप देश में अच्छी रही थी. इस कारण इस साल पहली बार देश में वॉलीबॉल की लीग भी शुरू की गई है. इसकी व्यूअरशिप में एक साल में चार फीसदी का उछाल आया है. 2017 में 2 फीसदी के मुकाबले अब वॉलीबॉल की व्यूअरशिप बढ़कर 6 फीसदी हो गई है. वहीं, कबड्‌डी लीग की व्यूअरशिप में एक साल में 7% की गिरावट आई. दो साल पहले तक देश में केवल दो लीग होती थीं. अब 16 हो गई हैं.

बॉर्क व्यूअरशिप रिपोर्ट

BARC रिपोर्ट
BARC रिपोर्ट

व्यूअरशिप मापने के लिए देश में 33 हजार घरों में बार्क मीटर लगाया गया

आपको बता दें कि व्यूअरशिप मापने के लिए बार्क-ओ-मीटर का इस्तेमाल किया जाता है. बार्क इसे चुनिंदा घरों में लगाता है. इसमें पूरा कार्यक्रम रिकॉर्ड होता है. इसी के आधार पर इसका विश्लेषण किया जाता है कि उस टीवी में किस टाइम पर कितने लोगों ने कौन सा चैनल या कार्यक्रम देखा. इस विश्लेषण के आधार पर ही अलग-अलग कैटेगरी की रिपोर्ट तैयार की जाती है. 2018 तक बार्क ने 33000 घरों में बार्क-ओ-मीटर लगाया था.

क्रिकेट के बाद कुश्ती लीग देश की दूसरी सबसे लोकप्रिय लीग

बार्क के मुताबिक, 2018 में रेसलिंग लीग की तीसरे सीजन की व्यूअरशिप 85 करोड़ रही थी. यह क्रिकेट के बाद देश की सबसे ज्यादा देखने वाली लीग है. इसमें 9% की बढ़ोतरी हुई, जबकि हिंदी भाषी रीजन में इसमें 47 % का बड़ा उछाल आया. टूर्नामेंट में 24 ओलिंपियन, 10 रियो ओलिंपिक मेडलिस्ट और 14 वर्ल्ड चैम्पियन उतरे.

नई दिल्ली : भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल माना जाता है. लेकिन 2018 के मामले में इसका उलटा हुआ हैं. बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) के एक रिपोर्ट अनुसार स्पोर्ट्स व्यूअरशिप में रेसलिंग (कुश्ती) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 20% रही है. वहीं क्रिकेट 19% के साथ दूसरे नंबर पर रहा. 2017 के मुकाबले क्रिकेट की हिस्सेदारी में 7% की गिरावट आई है.

कबड्‌डी 17% व्यूअरशिप के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. फुटबॉल अब भी भारत में टॉप-5 व्यूअरशिप वाले खेल में शामिल नहीं हो पाया है. रेसलिंग लीग और कॉमनवेल्थ गेम्स-एशियाड में अच्छे प्रदर्शन के कारण देश में खेल की व्यूअरशिप बढ़ती देखी गई है. क्रिकेट के बाद इस साल से रेसलिंग में भी खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. अन्य किसी खेल में खिलाड़ियों के साथ सालाना कॉन्ट्रैक्ट नहीं हैं. 2018 में टॉप-3 खेलों की कुल व्यूअरशिप 56 फीसदी रही, जो 2017 के मुकाबले में 17 फीसदी कम है.

साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं
साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं

देश में 16 खेलों की होती हैं लीग

एशियाड और रियो ओलिंपिक (2016) के दौरान वॉलीबॉल की व्यूअरशिप देश में अच्छी रही थी. इस कारण इस साल पहली बार देश में वॉलीबॉल की लीग भी शुरू की गई है. इसकी व्यूअरशिप में एक साल में चार फीसदी का उछाल आया है. 2017 में 2 फीसदी के मुकाबले अब वॉलीबॉल की व्यूअरशिप बढ़कर 6 फीसदी हो गई है. वहीं, कबड्‌डी लीग की व्यूअरशिप में एक साल में 7% की गिरावट आई. दो साल पहले तक देश में केवल दो लीग होती थीं. अब 16 हो गई हैं.

बॉर्क व्यूअरशिप रिपोर्ट

BARC रिपोर्ट
BARC रिपोर्ट

व्यूअरशिप मापने के लिए देश में 33 हजार घरों में बार्क मीटर लगाया गया

आपको बता दें कि व्यूअरशिप मापने के लिए बार्क-ओ-मीटर का इस्तेमाल किया जाता है. बार्क इसे चुनिंदा घरों में लगाता है. इसमें पूरा कार्यक्रम रिकॉर्ड होता है. इसी के आधार पर इसका विश्लेषण किया जाता है कि उस टीवी में किस टाइम पर कितने लोगों ने कौन सा चैनल या कार्यक्रम देखा. इस विश्लेषण के आधार पर ही अलग-अलग कैटेगरी की रिपोर्ट तैयार की जाती है. 2018 तक बार्क ने 33000 घरों में बार्क-ओ-मीटर लगाया था.

क्रिकेट के बाद कुश्ती लीग देश की दूसरी सबसे लोकप्रिय लीग

बार्क के मुताबिक, 2018 में रेसलिंग लीग की तीसरे सीजन की व्यूअरशिप 85 करोड़ रही थी. यह क्रिकेट के बाद देश की सबसे ज्यादा देखने वाली लीग है. इसमें 9% की बढ़ोतरी हुई, जबकि हिंदी भाषी रीजन में इसमें 47 % का बड़ा उछाल आया. टूर्नामेंट में 24 ओलिंपियन, 10 रियो ओलिंपिक मेडलिस्ट और 14 वर्ल्ड चैम्पियन उतरे.

Intro:Body:

2017 के मुकाबले 2018 में क्रिकेट, कुश्ती और कबड्‌डी तीनों की कुल व्यूअरशिप में 17% की गिरावट आई. कुश्ती लीग से खेल की लोकप्रियता भी काफी बढ़ी है और इसके बाद खिलाड़ियों को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट भी मिले हैं.



नई दिल्ली : भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल माना जाता है. लेकिन 2018 के मामले में इसका उलटा हुआ हैं. बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) के एक रिपोर्ट अनुसार स्पोर्ट्स व्यूअरशिप में रेसलिंग (कुश्ती) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 20% रही है. वहीं क्रिकेट 19% के साथ दूसरे नंबर पर रहा. 2017 के मुकाबले क्रिकेट की हिस्सेदारी में 7% की गिरावट आई है.



कबड्‌डी 17% व्यूअरशिप के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. फुटबॉल अब भी भारत में टॉप-5 व्यूअरशिप वाले खेल में शामिल नहीं हो पाया है. रेसलिंग लीग और कॉमनवेल्थ गेम्स-एशियाड में अच्छे प्रदर्शन के कारण देश में खेल की व्यूअरशिप बढ़ती देखी गई है. क्रिकेट के बाद इस साल से रेसलिंग में भी खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं.  अन्य किसी खेल में खिलाड़ियों के साथ सालाना कॉन्ट्रैक्ट नहीं हैं. 2018 में टॉप-3 खेलों की कुल व्यूअरशिप 56 फीसदी रही, जो 2017 के मुकाबले में 17 फीसदी कम है.



देश में 16 खेलों की होती हैं लीग



एशियाड और रियो ओलिंपिक (2016) के दौरान वॉलीबॉल की व्यूअरशिप देश में अच्छी रही थी. इस कारण इस साल पहली बार देश में वॉलीबॉल की लीग भी शुरू की गई है. इसकी व्यूअरशिप में एक साल में चार फीसदी का उछाल आया है. 2017 में 2 फीसदी के मुकाबले अब वॉलीबॉल की व्यूअरशिप बढ़कर 6 फीसदी हो गई है. वहीं, कबड्‌डी लीग की व्यूअरशिप में एक साल में 7% की गिरावट आई. दो साल पहले तक देश में केवल दो लीग होती थीं. अब 16 हो गई हैं.



बॉर्क व्यूअरशिप रिपोर्ट



व्यूअरशिप मापने के लिए देश में 33 हजार घरों में बार्क मीटर लगाया गया



आपको बता दें कि व्यूअरशिप मापने के लिए बार्क-ओ-मीटर का इस्तेमाल किया जाता है. बार्क इसे चुनिंदा घरों में लगाता है. इसमें पूरा कार्यक्रम रिकॉर्ड होता है.  इसी के आधार पर इसका विश्लेषण किया जाता है कि उस टीवी में किस टाइम पर कितने लोगों ने कौन सा चैनल या कार्यक्रम देखा. इस विश्लेषण के आधार पर ही अलग-अलग कैटेगरी की रिपोर्ट तैयार की जाती है. 2018 तक बार्क ने 33000 घरों में बार्क-ओ-मीटर लगाया था.



क्रिकेट के बाद कुश्ती लीग देश की दूसरी सबसे लोकप्रिय लीग



बार्क के मुताबिक, 2018 में रेसलिंग लीग की तीसरे सीजन की व्यूअरशिप 85 करोड़ रही थी. यह क्रिकेट के बाद देश की सबसे ज्यादा देखने वाली लीग है. इसमें 9% की बढ़ोतरी हुई, जबकि हिंदी भाषी रीजन में इसमें 47 % का बड़ा उछाल आया. टूर्नामेंट में 24 ओलिंपियन, 10 रियो ओलिंपिक मेडलिस्ट और 14 वर्ल्ड चैम्पियन उतरे.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.