ETV Bharat / sports

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: सुनील कुमार और गुरप्रीत सिंह ने जीता रजत - ग्रीको रोमन

चीन के जियान में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान सुनील कुमार और गुरप्रीत सिंह को ग्रीको रोमन वर्ग के फाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. फाइनल में हार के साथ सुनील को 87 किग्रा भार वर्ग में और गुरप्रीत को 77 किग्रा वर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा है.

सुनील कुमार
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 11:25 PM IST

जियान (चीन): भारतीय पहलवान सुनील कुमार और गुरप्रीत सिंह ने जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में शनिवार को अपने-अपने भारवर्ग में रजत पदक जीत लिए.

सुनील को 87 किग्रा भार वर्ग के स्वर्ण पदक के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ईरान के हुसैन अहमद नूरी के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. नूरी का ये तीसरा एशियाई स्वर्ण पदक है.

स्वर्ण तक का सफर पूजा रानी के लिए नहीं था आसान, जानिए पूजा ने क्या कहा..

आपको बता दें सुनील ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के तोखिरजोन ओखोनोव को 14-7 से हराया और फिर कजाखिस्तान के अजमत कुस्ताबेयेव को मात दी थी.

गुरप्रीत को 77 किग्रा वर्ग के फाइनल में लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और चार बार के एशियाई चैंपियन कोरिया के हियोनवू किम 0-8 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

पहलवान गुरप्रीत सिंह
पहलवान गुरप्रीत सिंह

गुरप्रीत ने क्वार्टर फाइनल में कतर के बखित शरीफ बद्र को 10-0 से सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के तमेरलान शादुकायेव को 6-5 से मात दी थी.

वहीं प्रेम भी 130 किग्रा भार वर्ग में पदक के दावेदार थे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के मुमिनजोन अब्दुल्लायेव को 8-0 से हराया. लेकिन कांस्य पदक मुकाबले में उन्हें कजाकिस्तान के दामिर कुजेमबायेव से शिकस्त झेलनी पड़ी.

इससे पहले 55 और 63 किग्रा वर्ग में मनजीत और विक्रम कुराडे को भी हार का सामना करना पड़ा.

जियान (चीन): भारतीय पहलवान सुनील कुमार और गुरप्रीत सिंह ने जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में शनिवार को अपने-अपने भारवर्ग में रजत पदक जीत लिए.

सुनील को 87 किग्रा भार वर्ग के स्वर्ण पदक के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ईरान के हुसैन अहमद नूरी के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. नूरी का ये तीसरा एशियाई स्वर्ण पदक है.

स्वर्ण तक का सफर पूजा रानी के लिए नहीं था आसान, जानिए पूजा ने क्या कहा..

आपको बता दें सुनील ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के तोखिरजोन ओखोनोव को 14-7 से हराया और फिर कजाखिस्तान के अजमत कुस्ताबेयेव को मात दी थी.

गुरप्रीत को 77 किग्रा वर्ग के फाइनल में लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और चार बार के एशियाई चैंपियन कोरिया के हियोनवू किम 0-8 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

पहलवान गुरप्रीत सिंह
पहलवान गुरप्रीत सिंह

गुरप्रीत ने क्वार्टर फाइनल में कतर के बखित शरीफ बद्र को 10-0 से सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के तमेरलान शादुकायेव को 6-5 से मात दी थी.

वहीं प्रेम भी 130 किग्रा भार वर्ग में पदक के दावेदार थे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के मुमिनजोन अब्दुल्लायेव को 8-0 से हराया. लेकिन कांस्य पदक मुकाबले में उन्हें कजाकिस्तान के दामिर कुजेमबायेव से शिकस्त झेलनी पड़ी.

इससे पहले 55 और 63 किग्रा वर्ग में मनजीत और विक्रम कुराडे को भी हार का सामना करना पड़ा.

Intro:Body:

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: सुनील कुमार और गुरप्रीत सिंह ने जीता रजत



 



चीन के जियान में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान सुनील कुमार और गुरप्रीत सिंह को ग्रीको रोमन वर्ग के फाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. फाइनल में हार के साथ सुनील को 87 किग्रा भार वर्ग में और गुरप्रीत को 77 किग्रा वर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा है.





जियान (चीन): भारतीय पहलवान सुनील कुमार और गुरप्रीत सिंह ने जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में शनिवार को अपने-अपने भारवर्ग में रजत पदक जीत लिए.



सुनील को 87 किग्रा भार वर्ग के स्वर्ण पदक के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ईरान के हुसैन अहमद नूरी के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. नूरी का ये तीसरा एशियाई स्वर्ण पदक है.



आपको बता दें सुनील ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के तोखिरजोन ओखोनोव को 14-7 से हराया और फिर कजाखिस्तान के अजमत कुस्ताबेयेव को मात दी थी.



गुरप्रीत को 77 किग्रा वर्ग के फाइनल में लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और चार बार के एशियाई चैंपियन कोरिया के हियोनवू किम 0-8 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.



गुरप्रीत ने क्वार्टर फाइनल में कतर के बखित शरीफ बद्र को 10-0 से सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के तमेरलान शादुकायेव को 6-5 से मात दी थी.



वहीं प्रेम भी 130 किग्रा भार वर्ग में पदक के दावेदार थे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के मुमिनजोन अब्दुल्लायेव को 8-0 से हराया. लेकिन कांस्य पदक मुकाबले में उन्हें कजाकिस्तान के दामिर कुजेमबायेव से शिकस्त झेलनी पड़ी.



इससे पहले 55 और 63 किग्रा वर्ग में मनजीत और विक्रम कुराडे को भी हार का सामना करना पड़ा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.