नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों 2010 में कुश्ती में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली पहलवान गीता फोगाट को सिंघू बॉर्डर पर पुलिस हिरासत में ले लिया गया, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह अपने पति पवन सरोहा के साथ उन पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जंतर-मंतर जा रही थीं, जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, बृजभूषण की गिरफ्तारी के साथ-साथ डब्ल्यूएफआई पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.
-
दिल्ली पुलिस की मनमानी
— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया
पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो
बेहद निंदनीय pic.twitter.com/yKbUT3LOwq
">दिल्ली पुलिस की मनमानी
— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023
मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया
पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो
बेहद निंदनीय pic.twitter.com/yKbUT3LOwqदिल्ली पुलिस की मनमानी
— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023
मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया
पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो
बेहद निंदनीय pic.twitter.com/yKbUT3LOwq
सूत्रों के अनुसार, 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले और कांस्य पदक जीतने वाले सरोहा के साथ उन्हें हिरासत में लेने के बाद बवाना पुलिस थाने ले जाया गया. दोनों को जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन तक पहुंचने नहीं दिया गया है.
गीता फोगाट ने भी ट्वीट कर दी जानकारी
पहलवान गीता फोगाट ने दिल्ली पुलिस द्वारा उनको और पति पवन सरोहा को गिरफ्तार करने की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से भी दी है. गीता ने पहले एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें दिल्ली पुलिस ने उन्हें घेरा हुआ था और उन्हें जंतर मंतर पर जाने से रोका जा रहा था. इसमें दिल्ली पुलिस के एसआई बोल रहे थे या तो आप वापस घर लौट जाइये या फिर आपको हमारे साथ थाने चलना पड़ेगा. इस ट्वीट में गीता ने लिखा था, 'दिल्ली पुलिस की मनमानी. मुझे जंतर-मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया. पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो. बेहद निंदनीय'. इसके बाद जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया तब गीता ने एक और ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. बहुत दुःखद'.
-
मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बहुत दुःखद
">मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023
बहुत दुःखदमुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023
बहुत दुःखद
(इनपुट: आईएएनएस)