ETV Bharat / sports

वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप में प्रागानंधा आर. और दिव्या देशमुख ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत - Praggnanandhaa R and Divya Deshmukh

वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के राउंड-2 में प्रागानंधा आर. और दिव्या देशमुख ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इसी ग्रुप में अर्मेनिया के जीएम शांत एस. ने शानदार खेल दिखाते हुए चीन के शीजू वांग को हराया.

World Youth Chess Championship
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:13 PM IST

मुम्बई: भारत के ग्रैंडमास्टर प्रागानंधा आर. और वुमेन इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने गुरुवार को यहां जारी वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के राउंड-2 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. चेन्नई के प्राग ने पोलैंड के एंटोनी कोजाक को ओपन यू-18 कटेगरी में हराया जबकि नागपुर की दिव्या ने लड़कियों की यू-14 कटेगरी में भाग्यश्री पाटिल को हराया.

11 राउंड का ये मेगा इवेंट पहली बार भारत में आयोजित हो रहा है. ये भारत में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा चेस इवेंट है. 14 साल के प्राग चार भारतीयों सहित उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक अजेय रहते हुए अधिकतम दो अंक हासिल किए हैं.

प्रागानंधा आर.
प्रागानंधा आर.

इसी ग्रुप में अर्मेनिया के जीएम शांत एस. ने शानदार खेल दिखाते हुए चीन के शीजू वांग को हराया. शांत ने अपने पॉन्स के साथ काफी आक्रामक खेल दिखाया और आसानी से जीत हासिल करने में सफल रहे.

शतरंज : महिला रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-3 बनीं कोनेरू हम्पी

भारत के अन्य ग्रैंड मास्टर पी. इनियान ने भी आसान जीत दर्ज की. इनियान ने अजरबैजान के रावन अलियेव को हराया. इसी तरह आदित्य मित्तल, श्रीजीत पॉल और ल्यूक मेंडोंका के रूप में अन्य भारतीय भी सुबह के सत्र में जीत हासिल करने में सफल रहे.

दिव्या देशमुख
दिव्या देशमुख

लड़कियों के यू-14 वर्ग में दिव्या देशमुख के सामने भाग्यश्री की एक न चली. दिव्या ने शुरूआत से ही काफी आक्रमक खेल दिखाया और 30 मूव के बाद जीत हासिल करने में सफल रहीं. रक्षिता रवि और धन्या पटेल ने भी इस कटेगरी में आसान जीत हासिल की.

मुम्बई: भारत के ग्रैंडमास्टर प्रागानंधा आर. और वुमेन इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने गुरुवार को यहां जारी वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के राउंड-2 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. चेन्नई के प्राग ने पोलैंड के एंटोनी कोजाक को ओपन यू-18 कटेगरी में हराया जबकि नागपुर की दिव्या ने लड़कियों की यू-14 कटेगरी में भाग्यश्री पाटिल को हराया.

11 राउंड का ये मेगा इवेंट पहली बार भारत में आयोजित हो रहा है. ये भारत में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा चेस इवेंट है. 14 साल के प्राग चार भारतीयों सहित उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक अजेय रहते हुए अधिकतम दो अंक हासिल किए हैं.

प्रागानंधा आर.
प्रागानंधा आर.

इसी ग्रुप में अर्मेनिया के जीएम शांत एस. ने शानदार खेल दिखाते हुए चीन के शीजू वांग को हराया. शांत ने अपने पॉन्स के साथ काफी आक्रामक खेल दिखाया और आसानी से जीत हासिल करने में सफल रहे.

शतरंज : महिला रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-3 बनीं कोनेरू हम्पी

भारत के अन्य ग्रैंड मास्टर पी. इनियान ने भी आसान जीत दर्ज की. इनियान ने अजरबैजान के रावन अलियेव को हराया. इसी तरह आदित्य मित्तल, श्रीजीत पॉल और ल्यूक मेंडोंका के रूप में अन्य भारतीय भी सुबह के सत्र में जीत हासिल करने में सफल रहे.

दिव्या देशमुख
दिव्या देशमुख

लड़कियों के यू-14 वर्ग में दिव्या देशमुख के सामने भाग्यश्री की एक न चली. दिव्या ने शुरूआत से ही काफी आक्रमक खेल दिखाया और 30 मूव के बाद जीत हासिल करने में सफल रहीं. रक्षिता रवि और धन्या पटेल ने भी इस कटेगरी में आसान जीत हासिल की.

Intro:Body:



मुम्बई: भारत के ग्रैंडमास्टर प्रागानंधा आर. और वुमेन इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने गुरुवार को यहां जारी वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप के राउंड-2 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. चेन्नई के प्राग ने पोलैंड के एंटोनी कोजाक को ओपन यू-18 कटेगरी में हराया जबकि नागपुर की दिव्या ने लड़कियों की यू-14 कटेगरी में भाग्यश्री पाटिल को हराया.



11 राउंड का ये मेगा इवेंट पहली बार भारत में आयोजित हो रहा है. ये भारत में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा चेस इवेंट है. 14 साल के प्राग चार भारतीयों सहित उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक अजेय रहते हुए अधिकतम दो अंक हासिल किए हैं.



इसी ग्रुप में अर्मेनिया के जीएम शांत एस. ने शानदार खेल दिखाते हुए चीन के शीजू वांग को हराया. शांत ने अपने पॉन्स के साथ काफी आक्रामक खेल दिखाया और आसानी से जीत हासिल करने में सफल रहे.



भारत के अन्य ग्रैंड मास्टर पी. इनियान ने भी आसान जीत दर्ज की. इनियान ने अजरबैजान के रावन अलियेव को हराया. इसी तरह आदित्य मित्तल, श्रीजीत पॉल और ल्यूक मेंडोंका के रूप में अन्य भारतीय भी सुबह के सत्र में जीत हासिल करने में सफल रहे.



लड़कियों के यू-14 वर्ग में दिव्या देशमुख के सामने भाग्यश्री की एक न चली. दिव्या ने शुरूआत से ही काफी आक्रमक खेल दिखाया और 30 मूव के बाद जीत हासिल करने में सफल रहीं. रक्षिता रवि और धन्या पटेल ने भी इस कटेगरी में आसान जीत हासिल की.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.