नूर सुल्तान : भारतीय पहलवान जितेन्द्र ने यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 79 किलोग्राम भारवर्ग में जीत के साथ शुरुआत की है. जितेन्द्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दौर के अपने मैच में मोल्डोवा के घेओरघी पास्कलोव को 7-2 से शिकस्त दी.
मैच की शुरुआत भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहतरीन रही और उसने सबसे पहले दो अंक हासिल किए. पास्कलोव ने भी वापसी का प्रयास किया, लेकिन पहले राउंड की समाप्ती पर जितेन्द्र 5-2 से आगे रहे.
दूसरे राउंड में भी जितेन्द्र का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने जीत दर्ज करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
जितेन्द्र का मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्की के मुहम्मेत नूरी कोटनोगुलू से होगा.
इसके अलावा भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 65 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है. पुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक के मुकाबले में मंगोलिया के तुल्गा ओचिर को एक करीबी मुकाबले में 8-7 से पराजित किया.
पुनिया के अलावा विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 53 किलो वर्ग में ब्रोंज मेडल ही नहीं बल्कि टोक्यो ओलंपिक कोटा भी हासिल किया है. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है.