लंदन : विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन फिर से 31 जुलाई से 16 तक होगा. पहले इसका आयोजन शेफील्ड में 18 अप्रैल से चार मई तक आयोजित होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
स्नूकर की संचालन संस्था विश्व स्नूकर टूर को उम्मीद है कि इसके आयोजन के दौरान फुल दर्शकों की मौजूदगी रहेगी. हालांकि सरकार द्वारा जारी निर्देशो के बाद अगर इसका आयोजन संभव नहीं हो पाता है तो दर्शकों की संख्या कम हो सकती है या फिर इसे बिना दर्शकों के ही आयोजित कराया जा सकता है.
विश्व चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है
डब्ल्यूएसटी चेयरमैन बैरी हर्न ने कहा, ''विश्व चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है लेकिन खेल लोगों के लिए काफी प्रेरणादायी हो सकते हैं और मनोबल बढ़ा सकते हैं. इससे खेल प्रेमियों को 17 दिन इस खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिल जाएगा. हमारे 128 टूर खिलाड़ियों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि हम अपने को फिर से शुरू करने के लिए वह सब कुछ कर रहे हैं, जो सरकार द्वारा ऐसा करने के लिए सुरक्षित माना जाता है.''
![World Snooker Championships](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/chmp---31587634913772-88_2304email_1587634924_768.jpg)
128 खिलाड़ियों में 20 चीन के खिलाड़ी है. डब्ल्यूएसटी ने आगे बताया कि विश्व सीनियर स्नूकर चैंपियनशिप जोकि पहले 12 से 15 अगस्त तक होना था अब वह 19 से 22 अगस्त तक होगा.