ETV Bharat / sports

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री : देवेंद्र और निमिषा ने जीते स्वर्ण पदक - देवेंद्र

देवेंद्र ने डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) स्पर्धा में दूसरे प्रयास में 50.61 मीटर दूरी नापकर पहला स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता.

World Para Athletics GP: Devender, Nimisha win gold on opening day
World Para Athletics GP: Devender, Nimisha win gold on opening day
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:01 PM IST

दुबई : पैरा एथलीट्स देवेंद्र कुमार और निमिषा सुरेश चक्कुनगालपरांबिल ने 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के पहले दिन अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

देवेंद्र ने डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) स्पर्धा में दूसरे प्रयास में 50.61 मीटर दूरी नापकर पहला स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता. भारत के ही प्रदीप ने 41.77 मीटर की थ्रो के साथ रजत और बेलारूस के दमित्री बरताशएविच ने 37.8 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.

निमिषा ने महिलाओं के एफ46/47 लंबी कूद स्पर्धा में 5.25 मीटर छलांग लगा कर स्वर्ण पदक हासिल किया. उनके अलावा फ्रांस की एंजेलिना लांजा ने 5.05 मीटर और श्रीलंका की के. दिसानायके मुदियांसेला ने 4.89 मीटर की छलांग लगाकर क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता.

इस बीच रक्षिता राजू ने 1500 मीटर टी11 स्पर्धा में पांच मिनट 22 सेकेंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता.

दुबई : पैरा एथलीट्स देवेंद्र कुमार और निमिषा सुरेश चक्कुनगालपरांबिल ने 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के पहले दिन अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

देवेंद्र ने डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) स्पर्धा में दूसरे प्रयास में 50.61 मीटर दूरी नापकर पहला स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता. भारत के ही प्रदीप ने 41.77 मीटर की थ्रो के साथ रजत और बेलारूस के दमित्री बरताशएविच ने 37.8 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.

निमिषा ने महिलाओं के एफ46/47 लंबी कूद स्पर्धा में 5.25 मीटर छलांग लगा कर स्वर्ण पदक हासिल किया. उनके अलावा फ्रांस की एंजेलिना लांजा ने 5.05 मीटर और श्रीलंका की के. दिसानायके मुदियांसेला ने 4.89 मीटर की छलांग लगाकर क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता.

इस बीच रक्षिता राजू ने 1500 मीटर टी11 स्पर्धा में पांच मिनट 22 सेकेंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.