ETV Bharat / sports

विश्व जूडो संस्था ने पुतिन को मानद अध्यक्ष पद से निलंबित किया - sports news

अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने पुतिन के मानद अध्यक्ष पद को निलंबित करने के लिये ‘यूक्रेन पर रूस के हमले’ को कारण बताया.

World Judo Body suspends Putin as honorary president
World Judo Body suspends Putin as honorary president
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 8:29 PM IST

बुडापेस्ट: रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन को रविवार को विश्व खेलों में उनके सबसे सीनियर आधिकारिक पद से अस्थायी रूप से हटा दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने पुतिन के मानद अध्यक्ष पद को निलंबित करने के लिये ‘यूक्रेन पर रूस के हमले’ को कारण बताया.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन खुद उत्साही जूडोका हैं. वह 2012 लंदन ओलंपिक में इस खेल में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- विश्व कप अभ्यास मैच में स्मृति मंधाना के सिर में चोट लगी

IJF ने पुतिन को निलंबित करते वक्त यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को "युद्ध" बताया और अपने दूसरे बयान में "संघर्ष का बढ़ना" जैसे वाक्यों का उपयोग किया है.

क्रेमलिन-समर्थक कुलीन वर्ग और पुतिन के लंबे समय से दोस्त, अर्कडी रोटेनबर्ग, "विकास प्रबंधक" के रूप में IJF कार्यकारी समिति में बने हुए हैं.

बुडापेस्ट: रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन को रविवार को विश्व खेलों में उनके सबसे सीनियर आधिकारिक पद से अस्थायी रूप से हटा दिया गया.

अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने पुतिन के मानद अध्यक्ष पद को निलंबित करने के लिये ‘यूक्रेन पर रूस के हमले’ को कारण बताया.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन खुद उत्साही जूडोका हैं. वह 2012 लंदन ओलंपिक में इस खेल में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- विश्व कप अभ्यास मैच में स्मृति मंधाना के सिर में चोट लगी

IJF ने पुतिन को निलंबित करते वक्त यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को "युद्ध" बताया और अपने दूसरे बयान में "संघर्ष का बढ़ना" जैसे वाक्यों का उपयोग किया है.

क्रेमलिन-समर्थक कुलीन वर्ग और पुतिन के लंबे समय से दोस्त, अर्कडी रोटेनबर्ग, "विकास प्रबंधक" के रूप में IJF कार्यकारी समिति में बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.