ETV Bharat / sports

PGTI के बोर्ड मेंबर बने विश्व कप विजयी कप्तान कपिल देव - PGTI

पीजीटीआई के बोर्ड मेंबर पद पर नियुक्त किए जाने के बाद कपिल देव ने कहा कि, वह देश में गोल्फ के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ''मुझे बोर्ड का सदस्य बनाने के लिए मैं पीजीटीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं.''

Kapil Dev
Kapil Dev
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:40 AM IST

हैदराबाद: भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड मेंबर नियुक्त किए गए हैं. इसकी जानकारी स्वयं पीजीटीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.

पीजीटीआई के बोर्ड मेंबर पद पर नियुक्त किए जाने के बाद कपिल देव ने कहा कि, वह देश में गोल्फ के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ''मुझे बोर्ड का सदस्य बनाने के लिए मैं पीजीटीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं.''

उन्होंने आगे कहा, ''पीजीटीआई का हिस्सा बनने की मुझे बेहद खुशी है और गोल्फ को खेल के रूप में बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.''

बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2021 का आयोजन टाटा स्टील पीजीटीआई और नोएडा का प्रोमेथियस स्कूल संयुक्त रूप से करेंगे. यह टूर्नामेंट गुरुग्राम के गोल्डन ग्रीन्स गोल्फ क्लब में मंगलवार से खेला जाएगा.

मनिका बत्रा विश्व एकल ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से हुई बाहर, सेमीफाइनल में मिली हार

प्रो-ऐम स्पर्धा 20 मार्च को होगा. टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन के लिए अब तीन महीने से कुछ अधिक का समय बचा है जिसकी कट ऑफ तारीख 21 जून है. राशिद खान (306), उदयन माने (317), करणदीप कोच्चर (348) और चिकारंगप्पा (349) विश्व रैंकिंग में टॉप चार भारतीय गोल्फर हैं.

हैदराबाद: भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड मेंबर नियुक्त किए गए हैं. इसकी जानकारी स्वयं पीजीटीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी.

पीजीटीआई के बोर्ड मेंबर पद पर नियुक्त किए जाने के बाद कपिल देव ने कहा कि, वह देश में गोल्फ के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ''मुझे बोर्ड का सदस्य बनाने के लिए मैं पीजीटीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं.''

उन्होंने आगे कहा, ''पीजीटीआई का हिस्सा बनने की मुझे बेहद खुशी है और गोल्फ को खेल के रूप में बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.''

बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2021 का आयोजन टाटा स्टील पीजीटीआई और नोएडा का प्रोमेथियस स्कूल संयुक्त रूप से करेंगे. यह टूर्नामेंट गुरुग्राम के गोल्डन ग्रीन्स गोल्फ क्लब में मंगलवार से खेला जाएगा.

मनिका बत्रा विश्व एकल ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से हुई बाहर, सेमीफाइनल में मिली हार

प्रो-ऐम स्पर्धा 20 मार्च को होगा. टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन के लिए अब तीन महीने से कुछ अधिक का समय बचा है जिसकी कट ऑफ तारीख 21 जून है. राशिद खान (306), उदयन माने (317), करणदीप कोच्चर (348) और चिकारंगप्पा (349) विश्व रैंकिंग में टॉप चार भारतीय गोल्फर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.