ETV Bharat / sports

विश्व ब्लिट्ज टूर्नामेंट: वैशाली दूसरे, हम्पी संयुक्त तीसरे स्थान पर - भारतीय खिलाड़ी आर वैशाली

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी हम्पी और रूस की अलेक्जेंद्रा कोस्तेनियुक तीसरे स्थान पर है. हम्पी ने नौवें दौर में अलेक्जेंद्रा गोरियाश्किना को हराया और अब उसका सामना कोस्तेनियुक से होगा.

world blitz chess tournament: Koneru hampi on third and vaishali on second
world blitz chess tournament: Koneru hampi on third and vaishali on second
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:04 PM IST

वारसॉ (पोलैंड): बीस वर्ष की भारतीय खिलाड़ी आर वैशाली विश्व ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के महिला वर्ग में नौ दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं जबकि कोनेरू हम्पी संयुक्त तीसरे स्थान पर है.

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा की बहन वैशाली ने उक्रेन की मारिया एम और रूस की वालेंटिना गुनिना को ब्लिट्ज चैम्पियनशिप के पहले दिन हराया.

नौ दौर के बाद कजाखस्तान की बीबीसारा असायुबायेवा आठ अंक लेकर शीर्ष पर है. अब वैशाली का सामना उसी से होगा.

ये भी पढ़ें- गाशिमोव मेमोरियल शतरंज: आनंद ने दो हार के साथ रैपिड स्पर्धा का समापन किया

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी हम्पी और रूस की अलेक्जेंद्रा कोस्तेनियुक तीसरे स्थान पर है. हम्पी ने नौवें दौर में अलेक्जेंद्रा गोरियाश्किना को हराया और अब उसका सामना कोस्तेनियुक से होगा.

रैपिड वर्ग में हम्पी 7.5 अंक लेकर छठे स्थान पर थी. भारत की वंतिका अग्रवाल 32वें और पद्मिनी राउत 57वें स्थान पर हैं.

ओपन वर्ग में गत चैम्पियन मैग्नस कालर्सन को पहले दिन पराजय झेलनी पड़ी. वो शीर्ष पर काबिज लेवोन आरोनियन से डेढ अंक पीछे हैं. भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगायसी ने उन्हें 12वें दौर में ड्रॉ पर रोका. अर्जुन 12वें स्थान पर है जबकि डी गुकेश 81वें स्थान पर हैं. विदित गुजराती 27वें स्थान पर हैं जिन्होंने निहाल सरीन से ड्रॉ खेला. पी हरिकृष्णा 48वें स्थान पर हैं.

वारसॉ (पोलैंड): बीस वर्ष की भारतीय खिलाड़ी आर वैशाली विश्व ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के महिला वर्ग में नौ दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं जबकि कोनेरू हम्पी संयुक्त तीसरे स्थान पर है.

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा की बहन वैशाली ने उक्रेन की मारिया एम और रूस की वालेंटिना गुनिना को ब्लिट्ज चैम्पियनशिप के पहले दिन हराया.

नौ दौर के बाद कजाखस्तान की बीबीसारा असायुबायेवा आठ अंक लेकर शीर्ष पर है. अब वैशाली का सामना उसी से होगा.

ये भी पढ़ें- गाशिमोव मेमोरियल शतरंज: आनंद ने दो हार के साथ रैपिड स्पर्धा का समापन किया

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी हम्पी और रूस की अलेक्जेंद्रा कोस्तेनियुक तीसरे स्थान पर है. हम्पी ने नौवें दौर में अलेक्जेंद्रा गोरियाश्किना को हराया और अब उसका सामना कोस्तेनियुक से होगा.

रैपिड वर्ग में हम्पी 7.5 अंक लेकर छठे स्थान पर थी. भारत की वंतिका अग्रवाल 32वें और पद्मिनी राउत 57वें स्थान पर हैं.

ओपन वर्ग में गत चैम्पियन मैग्नस कालर्सन को पहले दिन पराजय झेलनी पड़ी. वो शीर्ष पर काबिज लेवोन आरोनियन से डेढ अंक पीछे हैं. भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगायसी ने उन्हें 12वें दौर में ड्रॉ पर रोका. अर्जुन 12वें स्थान पर है जबकि डी गुकेश 81वें स्थान पर हैं. विदित गुजराती 27वें स्थान पर हैं जिन्होंने निहाल सरीन से ड्रॉ खेला. पी हरिकृष्णा 48वें स्थान पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.