दोहा: भारत की भाला फेंक में शीर्ष महिला एथलीट अन्नू रानी ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सोमवार को यहां नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. सताईस साल की अन्नू को क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप ए में रखा गया था.
उन्होंने अपने पहले प्रयास में भाला 57.05 मीटर दूर फेंका. दूसरे प्रयास में उनके भाले ने 62.43 मीटर की दूरी तय की जो उनके राष्ट्रीय रिकार्ड 62.34 मीटर से बेहतर है. इस प्रयास से वे फाइनल में जगह बनाने में भी सफल रही. वे विश्व चैंपियनशिप में भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट भी बन गयी हैं.
EXCLUSIVE: भारतीय गोलकीपर आदिति चौहान से खास बातचीत
अन्नू ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रही और क्वालीफाईंग दौर में पांचवीं सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में फाइनल में पहुंची. केवल दो एथलीट, चीन की एशियाई चैंपियन लियु हुइहुइ (67.27 मीटर) और जर्मनी की क्रिस्टीन हुसोंग (65.29 मीटर) ही 63.50 मीटर के क्वालीफिकेशन मानदंड को हासिल कर पाएं जबकि अन्नू सहित अन्य दस ने इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया.
![World Athletics Championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4607166_th21annu.jpg)
भारतीय एथलीटों में अर्चना सुशींद्रन (महिलाओं की 200 मीटर) और अंजलि देवी (महिलाओं की 400 मीटर) पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही. विश्व एथलेटिक्स संस्था आईएएएफ से आखिरी क्षणों में निमंत्रण पाने वाली अर्चना हीट नंबर दो में सबसे अंतिम और कुल 43 भागीदारों के बीच 40वें स्थान पर रही.