ETV Bharat / sports

Japan vs Malaysia Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, जापान ने 3-0 जीता मैच

Women Asian Champions Trophy 2023 hockey
Women Asian Champions Trophy 2023 hockey
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 8:31 PM IST

17:44 October 27

जापान ने 3-0 से मैच जीता

जापान ने 3-0 से मैच जीता. मलेशियाई टीम इस मैच में एक भी गोल करने में नाकाम रही.

17:35 October 27

जापान की तरफ से योत्सुपो कोबायाकावा ने किया तीसरा गोल

Women Asian Champions Trophy 2023 hockey
मैच के दौरान जापान और मलेशिया की खिलाड़ी

वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच में जापान की योत्सुपो कोबायाकावा ने 54वें मिनट में मलेशिया पर तीसरा गोल दागा है. इस तरह जापान 3-0 से आगे हैं.

17:20 October 27

जापान ने दूसरा गोल मारा जापान 2-0 से आगे

43वें मिनट में जापान की तरफ से दूसरा गोल मारा गया है. तोरियमा मई ने तीसरे क्वाटर में मलेशिया पर शानदार गोल किया.

16:27 October 27

जापान की तरफ से रिका ओगावा ने किया पहला गोल.

जापान की रिका ओगावा ने किया पहला गोल, खिलाड़ियों में उत्साह.

16:26 October 27

वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच शुरू

Women Asian Champions Trophy 2023 hockey
वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 में दोनों टीमें

वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच शुरू, खेल मंत्री हफीजुल और डीजीपी अजय सिंह ने किया विधिवत उद्घाटन.

15:42 October 27

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत सिंह

रांची में हॉकी का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. रांची के मोराबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में मैच देखने के लिए हॉकी प्रेमियों का हुजूम धीरे-धीरे स्टेडियम के अंदर पहुंचने लगा है. हालांकि अभी अपेक्षाकृत कम भीड़ स्टेडियम में नजर आ रही है, लेकिन जैसे ही रात के समय भारत और थाईलैंड के बीच मैच शुरू होगा दर्शकों की संख्या बढ़ती जाएगी.
उद्घाटन मैच जापान और मलेशिया के बीच खेला जाने वाला है. जापान मलेशिया के साथ-साथ उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भारत सहित सभी अन्य टीमें भी पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी तरफ मैच के दौरान किसी भी तरह की कोई बाधा उतपन्न न हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद है. स्टेडियम के आसपास स्थित ऊंची इमारतों पर दूरबीन के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी ऊंची इमारत से स्टेडियम के चारों तरफ कड़ी नजर रखे हुए हैं.

15:23 October 27

Women Asian Champions Trophy 2023 hockey
ग्राउंड पर नजर रखे सुरक्षाकर्मी

जापान और मलेशिया के बीच 2013 से अब तक आठ बार मुकाबला हुआ है. इसमें 6 बार जापान ने जीत हासिल की है. जबकि 2 बार मलेशिया की टीम ने बाजी मारी है.

14:57 October 27

दोनों टीमें ग्राउंड पर पहुंची

रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आगाज जापान और मलेशिया के मैच के साथ हो जाएगा. शाम चार बजे से शुरू होने वाले मैच के लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. इस बार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. जापान और मलेशिया के मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. Women's Asian Champions Trophy 2023.

आज इन टीमों के बीच है मुकाबला

  • जापान बनाम मलेशिया, शाम 4:00 बजे
  • चीन बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 6:15 बजे
  • भारत बनाम थाईलैंड, रात 8:30 बजे

17:44 October 27

जापान ने 3-0 से मैच जीता

जापान ने 3-0 से मैच जीता. मलेशियाई टीम इस मैच में एक भी गोल करने में नाकाम रही.

17:35 October 27

जापान की तरफ से योत्सुपो कोबायाकावा ने किया तीसरा गोल

Women Asian Champions Trophy 2023 hockey
मैच के दौरान जापान और मलेशिया की खिलाड़ी

वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच में जापान की योत्सुपो कोबायाकावा ने 54वें मिनट में मलेशिया पर तीसरा गोल दागा है. इस तरह जापान 3-0 से आगे हैं.

17:20 October 27

जापान ने दूसरा गोल मारा जापान 2-0 से आगे

43वें मिनट में जापान की तरफ से दूसरा गोल मारा गया है. तोरियमा मई ने तीसरे क्वाटर में मलेशिया पर शानदार गोल किया.

16:27 October 27

जापान की तरफ से रिका ओगावा ने किया पहला गोल.

जापान की रिका ओगावा ने किया पहला गोल, खिलाड़ियों में उत्साह.

16:26 October 27

वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच शुरू

Women Asian Champions Trophy 2023 hockey
वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 में दोनों टीमें

वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच शुरू, खेल मंत्री हफीजुल और डीजीपी अजय सिंह ने किया विधिवत उद्घाटन.

15:42 October 27

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत सिंह

रांची में हॉकी का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. रांची के मोराबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में मैच देखने के लिए हॉकी प्रेमियों का हुजूम धीरे-धीरे स्टेडियम के अंदर पहुंचने लगा है. हालांकि अभी अपेक्षाकृत कम भीड़ स्टेडियम में नजर आ रही है, लेकिन जैसे ही रात के समय भारत और थाईलैंड के बीच मैच शुरू होगा दर्शकों की संख्या बढ़ती जाएगी.
उद्घाटन मैच जापान और मलेशिया के बीच खेला जाने वाला है. जापान मलेशिया के साथ-साथ उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भारत सहित सभी अन्य टीमें भी पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी तरफ मैच के दौरान किसी भी तरह की कोई बाधा उतपन्न न हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद है. स्टेडियम के आसपास स्थित ऊंची इमारतों पर दूरबीन के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी ऊंची इमारत से स्टेडियम के चारों तरफ कड़ी नजर रखे हुए हैं.

15:23 October 27

Women Asian Champions Trophy 2023 hockey
ग्राउंड पर नजर रखे सुरक्षाकर्मी

जापान और मलेशिया के बीच 2013 से अब तक आठ बार मुकाबला हुआ है. इसमें 6 बार जापान ने जीत हासिल की है. जबकि 2 बार मलेशिया की टीम ने बाजी मारी है.

14:57 October 27

दोनों टीमें ग्राउंड पर पहुंची

रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आगाज जापान और मलेशिया के मैच के साथ हो जाएगा. शाम चार बजे से शुरू होने वाले मैच के लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. इस बार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. जापान और मलेशिया के मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. Women's Asian Champions Trophy 2023.

आज इन टीमों के बीच है मुकाबला

  • जापान बनाम मलेशिया, शाम 4:00 बजे
  • चीन बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 6:15 बजे
  • भारत बनाम थाईलैंड, रात 8:30 बजे
Last Updated : Oct 27, 2023, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.