जापान ने 3-0 से मैच जीता. मलेशियाई टीम इस मैच में एक भी गोल करने में नाकाम रही.
Japan vs Malaysia Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, जापान ने 3-0 जीता मैच - वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्राफी 2023
Published : Oct 27, 2023, 3:18 PM IST
|Updated : Oct 27, 2023, 8:31 PM IST
17:44 October 27
जापान ने 3-0 से मैच जीता
17:35 October 27
जापान की तरफ से योत्सुपो कोबायाकावा ने किया तीसरा गोल
वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच में जापान की योत्सुपो कोबायाकावा ने 54वें मिनट में मलेशिया पर तीसरा गोल दागा है. इस तरह जापान 3-0 से आगे हैं.
17:20 October 27
जापान ने दूसरा गोल मारा जापान 2-0 से आगे
43वें मिनट में जापान की तरफ से दूसरा गोल मारा गया है. तोरियमा मई ने तीसरे क्वाटर में मलेशिया पर शानदार गोल किया.
16:27 October 27
जापान की तरफ से रिका ओगावा ने किया पहला गोल.
जापान की रिका ओगावा ने किया पहला गोल, खिलाड़ियों में उत्साह.
16:26 October 27
वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच शुरू
वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच शुरू, खेल मंत्री हफीजुल और डीजीपी अजय सिंह ने किया विधिवत उद्घाटन.
15:42 October 27
रांची में हॉकी का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. रांची के मोराबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में मैच देखने के लिए हॉकी प्रेमियों का हुजूम धीरे-धीरे स्टेडियम के अंदर पहुंचने लगा है. हालांकि अभी अपेक्षाकृत कम भीड़ स्टेडियम में नजर आ रही है, लेकिन जैसे ही रात के समय भारत और थाईलैंड के बीच मैच शुरू होगा दर्शकों की संख्या बढ़ती जाएगी.
उद्घाटन मैच जापान और मलेशिया के बीच खेला जाने वाला है. जापान मलेशिया के साथ-साथ उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भारत सहित सभी अन्य टीमें भी पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी तरफ मैच के दौरान किसी भी तरह की कोई बाधा उतपन्न न हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद है. स्टेडियम के आसपास स्थित ऊंची इमारतों पर दूरबीन के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी ऊंची इमारत से स्टेडियम के चारों तरफ कड़ी नजर रखे हुए हैं.
15:23 October 27
जापान और मलेशिया के बीच 2013 से अब तक आठ बार मुकाबला हुआ है. इसमें 6 बार जापान ने जीत हासिल की है. जबकि 2 बार मलेशिया की टीम ने बाजी मारी है.
14:57 October 27
दोनों टीमें ग्राउंड पर पहुंची
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आगाज जापान और मलेशिया के मैच के साथ हो जाएगा. शाम चार बजे से शुरू होने वाले मैच के लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. इस बार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. जापान और मलेशिया के मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. Women's Asian Champions Trophy 2023.
आज इन टीमों के बीच है मुकाबला
- जापान बनाम मलेशिया, शाम 4:00 बजे
- चीन बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 6:15 बजे
- भारत बनाम थाईलैंड, रात 8:30 बजे
17:44 October 27
जापान ने 3-0 से मैच जीता
जापान ने 3-0 से मैच जीता. मलेशियाई टीम इस मैच में एक भी गोल करने में नाकाम रही.
17:35 October 27
जापान की तरफ से योत्सुपो कोबायाकावा ने किया तीसरा गोल
वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच में जापान की योत्सुपो कोबायाकावा ने 54वें मिनट में मलेशिया पर तीसरा गोल दागा है. इस तरह जापान 3-0 से आगे हैं.
17:20 October 27
जापान ने दूसरा गोल मारा जापान 2-0 से आगे
43वें मिनट में जापान की तरफ से दूसरा गोल मारा गया है. तोरियमा मई ने तीसरे क्वाटर में मलेशिया पर शानदार गोल किया.
16:27 October 27
जापान की तरफ से रिका ओगावा ने किया पहला गोल.
जापान की रिका ओगावा ने किया पहला गोल, खिलाड़ियों में उत्साह.
16:26 October 27
वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच शुरू
वीमेंस एशिया हाॅकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 जापान और मलेशिया के बीच हॉकी मैच शुरू, खेल मंत्री हफीजुल और डीजीपी अजय सिंह ने किया विधिवत उद्घाटन.
15:42 October 27
रांची में हॉकी का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. रांची के मोराबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में मैच देखने के लिए हॉकी प्रेमियों का हुजूम धीरे-धीरे स्टेडियम के अंदर पहुंचने लगा है. हालांकि अभी अपेक्षाकृत कम भीड़ स्टेडियम में नजर आ रही है, लेकिन जैसे ही रात के समय भारत और थाईलैंड के बीच मैच शुरू होगा दर्शकों की संख्या बढ़ती जाएगी.
उद्घाटन मैच जापान और मलेशिया के बीच खेला जाने वाला है. जापान मलेशिया के साथ-साथ उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भारत सहित सभी अन्य टीमें भी पहुंच चुकी है. वहीं दूसरी तरफ मैच के दौरान किसी भी तरह की कोई बाधा उतपन्न न हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद है. स्टेडियम के आसपास स्थित ऊंची इमारतों पर दूरबीन के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी ऊंची इमारत से स्टेडियम के चारों तरफ कड़ी नजर रखे हुए हैं.
15:23 October 27
जापान और मलेशिया के बीच 2013 से अब तक आठ बार मुकाबला हुआ है. इसमें 6 बार जापान ने जीत हासिल की है. जबकि 2 बार मलेशिया की टीम ने बाजी मारी है.
14:57 October 27
दोनों टीमें ग्राउंड पर पहुंची
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आगाज जापान और मलेशिया के मैच के साथ हो जाएगा. शाम चार बजे से शुरू होने वाले मैच के लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. इस बार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. जापान और मलेशिया के मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. Women's Asian Champions Trophy 2023.
आज इन टीमों के बीच है मुकाबला
- जापान बनाम मलेशिया, शाम 4:00 बजे
- चीन बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 6:15 बजे
- भारत बनाम थाईलैंड, रात 8:30 बजे