दोहा: भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी ने दोहा में चल रहे विश्व सिंग्लस क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के महिला एकल नॉकआउट स्टेज-1 के अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. इस जीत से मनिका और सुतिर्था ने इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने के लिए एक कदम और बढ़ा लिया है.
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका ने बुल्गिारिया की मारिया योवकोवा को 11-5, 11-7, 11-4, 11-0 से मात दी.
सुर्तिथा ने इटली की खिलाड़ी लिसा लुंग को 11-3, 11-5, 11-7, 12-10 से हराया.
जालंधर में शतरंज महासंघ पंजाब अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट आयोजित करेगा
इस बीच, अचंता शरत कमल और जी सात्यिान को पुरुष एकल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सात्यिान को मिहाई बोबोसिका ने 11-7, 11-6, 11-8, 11-5 से हराया.
शरत को निएगोल स्तोयानोव के हाथों 11-9, 6-11, 8-11, 4-11, 11-8, 10-12 से हार का सामना करना पड़ा.