ETV Bharat / sports

Weightlifting: कतर इंटरनेशनल कप में राखी हलदर ने बनाए दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड - Rakhi Haldar news

राखी हलदर ने कतर इंटरनेशनल कप में महिलाओं के 64 किग्रा वर्ग में दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Rakhi Haldar
Rakhi Haldar
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 5:33 PM IST

दोहा: भारतीय महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने यहां कतर इंटरनेशनल कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ महिलाओं के 64 किग्रा वर्ग में दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए.

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट ने स्नैच और कुल भार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने रविवार रात को स्नैच में 95 किग्रा और क्लीन ऐंड जर्क में 123 किग्रा के साथ कुल 218 किग्रा का भार उठाया.

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में इस भारतीय खिलाड़ी ने 214 किग्रा (94किग्रा+120किग्रा) के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. भारतीय खिलाड़ियों ने रजत स्तर की इस ओलंपिक क्वॉलिफाइंग स्पर्धा में कुल तीन पदकों के साथ अपने अभियान को समाप्त किया.

Rakhi Haldar, Mirabai Chanu, Qatar National Cup
मीराबाई चानू

पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने गोल्ड जबकि युवा जेरेमी लालरिंनुन्गा ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. इस टूर्नामेंट के अंक 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए कट तैयार करते समय काफी अहम होगा.

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए एक वेटलिफ्टर को छह महीने के तीनों अवधियों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) में से प्रत्येक में कम से कम एक स्पर्धा और कुल छह स्पर्धाओं में भाग लेना होगा. इसके साथ ही खिलाड़ी को कम से कम एक गोल्ड और एक अन्य रजत स्तर की स्पर्धा में भाग लेना होगा.

दोहा: भारतीय महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने यहां कतर इंटरनेशनल कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ महिलाओं के 64 किग्रा वर्ग में दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए.

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट ने स्नैच और कुल भार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने रविवार रात को स्नैच में 95 किग्रा और क्लीन ऐंड जर्क में 123 किग्रा के साथ कुल 218 किग्रा का भार उठाया.

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में इस भारतीय खिलाड़ी ने 214 किग्रा (94किग्रा+120किग्रा) के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. भारतीय खिलाड़ियों ने रजत स्तर की इस ओलंपिक क्वॉलिफाइंग स्पर्धा में कुल तीन पदकों के साथ अपने अभियान को समाप्त किया.

Rakhi Haldar, Mirabai Chanu, Qatar National Cup
मीराबाई चानू

पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने गोल्ड जबकि युवा जेरेमी लालरिंनुन्गा ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. इस टूर्नामेंट के अंक 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए कट तैयार करते समय काफी अहम होगा.

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए एक वेटलिफ्टर को छह महीने के तीनों अवधियों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) में से प्रत्येक में कम से कम एक स्पर्धा और कुल छह स्पर्धाओं में भाग लेना होगा. इसके साथ ही खिलाड़ी को कम से कम एक गोल्ड और एक अन्य रजत स्तर की स्पर्धा में भाग लेना होगा.

Intro:Body:





Weightlifting: कतर इंटरनेशनल कप में राखी हलदर ने बनाए दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड

 



दोहा: भारतीय महिला वेटलिफ्टर राखी हलदर ने यहां कतर इंटरनेशनल कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ महिलाओं के 64 किग्रा वर्ग में दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए.



कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट ने स्नैच और कुल भार में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने रविवार रात को स्नैच में 95 किग्रा और क्लीन ऐंड जर्क में 123 किग्रा के साथ कुल 218 किग्रा का भार उठाया.



राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में इस भारतीय खिलाड़ी ने 214 किग्रा (94किग्रा+120किग्रा) के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. भारतीय खिलाड़ियों ने रजत स्तर की इस ओलंपिक क्वॉलिफाइंग स्पर्धा में कुल तीन पदकों के साथ अपने अभियान को समाप्त किया.



पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने गोल्ड जबकि युवा जेरेमी लालरिंनुन्गा ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. इस टूर्नामेंट के अंक 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए कट तैयार करते समय काफी अहम होगा.



टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए एक वेटलिफ्टर को छह महीने के तीनों अवधियों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) में से प्रत्येक में कम से कम एक स्पर्धा और कुल छह स्पर्धाओं में भाग लेना होगा. इसके साथ ही खिलाड़ी को कम से कम एक गोल्ड और एक अन्य रजत स्तर की स्पर्धा में भाग लेना होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.