ETV Bharat / sports

भारोत्तोलन महासंघ ने मीराबाई चानू को अर्जुन अवॉर्ड के लिए किया नॉमिनेट, मिल चुका है खेल रत्न - Mirabai Chanu news

प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड जीत चुकी मीराबाई चानू ने कहा कि अर्जुन अवॉर्ड के साथ एक सम्मान जुड़ा है और खेल रत्न के बाद भी इसे स्वीकार करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.

Mirabai Chanu
Mirabai Chanu
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:40 PM IST

नई दिल्ली: आम तौर पर ऐसा होता नहीं है लेकिन भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है. महासंघ ने चानू के अलावा रागाला वेंकट राहुल और पूनम यादव के नाम भेजे हैं.

चानू को 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिला था. उन्हें उसी साल पद्मश्री सम्मान भी दिया गया था.

अमेरिका में 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली चानू ने कहा कि अर्जुन अवॉर्ड के साथ एक सम्मान जुड़ा है और खेल रत्न के बाद भी इसे स्वीकार करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.

Mirabai Chanu, Arjuna Award
खेल रत्न अवॉर्ड के साथ मीराबाई चानू

उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि खेल रत्न सर्वोच्च पुरस्कार है लेकिन मुझे पहले अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला और मुझे वह भी चाहिए. कई बार आपको सब चाहिए होता है. खिलाड़ियों का अर्जुन पुरस्कार से खास लगाव होता है."

उन्होंने कहा, "मैंने 2018 में भी अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न दोनों के लिए आवेदन भेजे थे. भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव ने कहा कि खेल रत्न पा चुके खिलाड़ी का भी अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकन किया जा सकता है."

बता दें कि मीराबाई चानू लगातार अच्छा कर रही हैं. इसके साथ ही उन्हें ओलंपिक पदक का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.

Mirabai Chanu, Arjuna Award
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ

चानू ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, तीन ओलंपिक क्वालीफाईंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.

इसके साथ ही पूर्व विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने छठे कतर इंटरनेशनल कप में 49 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. चानू ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 194 किलो के साथ पीला तमगा हासिल किया है.

Mirabai Chanu, Arjuna Award
पूनम यादव

जूनियर सर्किट पर कई पदक जीत चुके राहुल ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण जीता था.

दूसरी ओर पूनम ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में पीला तमगा अपने नाम किया था. भारोत्तोलन में आखिरी बार अर्जुन अवॉर्ड सतीश शिवलिंगम को 2015 में मिला था.

नई दिल्ली: आम तौर पर ऐसा होता नहीं है लेकिन भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है. महासंघ ने चानू के अलावा रागाला वेंकट राहुल और पूनम यादव के नाम भेजे हैं.

चानू को 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिला था. उन्हें उसी साल पद्मश्री सम्मान भी दिया गया था.

अमेरिका में 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली चानू ने कहा कि अर्जुन अवॉर्ड के साथ एक सम्मान जुड़ा है और खेल रत्न के बाद भी इसे स्वीकार करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.

Mirabai Chanu, Arjuna Award
खेल रत्न अवॉर्ड के साथ मीराबाई चानू

उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि खेल रत्न सर्वोच्च पुरस्कार है लेकिन मुझे पहले अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला और मुझे वह भी चाहिए. कई बार आपको सब चाहिए होता है. खिलाड़ियों का अर्जुन पुरस्कार से खास लगाव होता है."

उन्होंने कहा, "मैंने 2018 में भी अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न दोनों के लिए आवेदन भेजे थे. भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव ने कहा कि खेल रत्न पा चुके खिलाड़ी का भी अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकन किया जा सकता है."

बता दें कि मीराबाई चानू लगातार अच्छा कर रही हैं. इसके साथ ही उन्हें ओलंपिक पदक का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.

Mirabai Chanu, Arjuna Award
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ

चानू ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, तीन ओलंपिक क्वालीफाईंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.

इसके साथ ही पूर्व विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने छठे कतर इंटरनेशनल कप में 49 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. चानू ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 194 किलो के साथ पीला तमगा हासिल किया है.

Mirabai Chanu, Arjuna Award
पूनम यादव

जूनियर सर्किट पर कई पदक जीत चुके राहुल ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण जीता था.

दूसरी ओर पूनम ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में पीला तमगा अपने नाम किया था. भारोत्तोलन में आखिरी बार अर्जुन अवॉर्ड सतीश शिवलिंगम को 2015 में मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.