मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली वुमेन्स बिग बैश लीग के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. 14 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा.
वुमेन्स बिग बैश लीग के प्ले ऑफ मुकाबलों में एलिमिनेटर 24 नवम्बर, चैलेंजर 25 नवंबर और फाइनल मुकाबला 27 नवंबर को आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 59 मुकाबले खेले जाएंगे. लीग स्टेज में सभी टीमें एक दूसरे के साथ दो-दो मुकाबले खेलेंगी, तो प्ले ऑफ के तीन मुकाबलों का आयोजन होगा.
-
For our friends in Victoria and NSW, we’re really sorry that we won’t be coming your way this season 😓
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) October 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
On the plus side, you’ll be able to watch every single game live and free thanks to our broadcast partners Channel 7, Foxtel, Kayo and https://t.co/dO5Qtoi5pA. pic.twitter.com/GwYSTTcBm0
">For our friends in Victoria and NSW, we’re really sorry that we won’t be coming your way this season 😓
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) October 7, 2021
On the plus side, you’ll be able to watch every single game live and free thanks to our broadcast partners Channel 7, Foxtel, Kayo and https://t.co/dO5Qtoi5pA. pic.twitter.com/GwYSTTcBm0For our friends in Victoria and NSW, we’re really sorry that we won’t be coming your way this season 😓
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) October 7, 2021
On the plus side, you’ll be able to watch every single game live and free thanks to our broadcast partners Channel 7, Foxtel, Kayo and https://t.co/dO5Qtoi5pA. pic.twitter.com/GwYSTTcBm0
बता दें, WBBL के पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स एक दूसरे के आमने-सामने होगी. इसका आयोजन टासमानिया, एडिलेड, पर्थ और मकाय शहरों में होगा. हालांकि, प्ले ऑफ के मुकाबलों के लिए अभी स्थानों का चयन नहीं किया गया है. वुमेन्स बिग बैश लीग ने यह सभी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
इसमें उन्होंने एक महत्वपूर्ण जानकारी भी देते हुए बताया, विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स में हमारे दर्शकों के लिए हमें खेद है. क्योंकि हम इस सीजन में आपके पास नहीं आएंगे. लेकिन आपके लिए एक खुशखबरी भी है. आप हर एक मैच को लाइव और फ्री में देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'ओ हसीना जुल्फों वाली' ने वीडियो पोस्ट कर बताई दिल की बात
सात भारतीय महिला लेंगी हिस्सा
भारतीय महिला टीम की सात खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, राधा यादव, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर को वुमेंस बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए साइन किया गया है. स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा सिडनी थंडर, शेफाली वर्मा और राधा यादव सिडनी सिक्सर्स, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर मेलबर्न रेनेगेड्स और ऋचा घोष होबार्ट हरिकेंस के लिए शिरकत करती हुई नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टी-20 सीरीज फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, टेस्ट में किया था कमाल
बता दें, भारत की सभी महिला क्रिकेटर इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज और एकमात्र पिंक टेस्ट मैच के बाद आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी. भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज गंवाने के बाद पिंक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना दबदबा बनाया था.
(एएनआई)