नई दिल्ली: भारतीय धाविका वी.के विस्मया ने बुधवार को चेक गणराज्य के ब्रनो में चल रही अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जोसेफ सेकार मेमोरियल की महिला 400 मीटर स्पर्धा में 52.12 सेकेंड के अपने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन से स्वर्ण पदक हासिल किया.
22 साल की भारतीय ने पीला तमगा जीता जबकि हमवतन पूवम्मा माचेटिरा और सुधा वेंकटेशन ने सरा और तीसरा स्थान हासिल किया. पूवम्मा ने 53.47 सेकेंड और सुधा ने 53.67 सेकेंड का समय निकला.
विस्मया ने पिछले महीने चेक गणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी प्रतियोगिता में 52.48 सेकेंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.
यूरोपीय रेस में 6 स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा दास ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था.