ETV Bharat / sports

विश्वनाथन आनंद आखिरकार भारत लौटे, बेंगलुरु में क्वारंटाइन में रहेंगे - chess

भारतीय चेस मास्टर विश्वनाथन आनंद ने घर वापसी कर ली है. वे तीन महीने से जर्मनी में फंसे हुए थे.

विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद
author img

By

Published : May 31, 2020, 8:31 AM IST

कोलकाता : दिग्गज भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते तीन महीने तक जर्मनी में फंसे रहने के बाद आखिरकार स्वदेश लौट आए हैं. आनंद की पत्नी अरुणा आनंद ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. अरुणा ने चेन्नई से कहा, "वो दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर सफलतापूर्वक भारत पहुंचे. अब वो बेंगलुरु में हैं. हमें नहीं पता कि कितने ही समय तक उन्हें वहां क्वारंटीन में रहने की जरूरत पड़ेगी. हम सरकार की प्रक्रिया का पालन करेंगे. वे ठीक हैं."

विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद

पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद फरवरी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग में भाग लेने के लिए जर्मनी गए थे और उन्हें मार्च में स्वदेश लौटना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में यात्रा प्रतिबंधों के कारण अब तक वह वहीं पर फंसे हुए थे.

यह भी पढ़ें- क्विंटन डी कॉक और लुंगी एनगिडी CSA अवॉर्ड के लिए नामांकित

आनंद ने रूस में कंडिडेट टूर्नामेंट में आनलाइन कमेंट्री भी की थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने नेशंस कप में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया था.

कोलकाता : दिग्गज भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते तीन महीने तक जर्मनी में फंसे रहने के बाद आखिरकार स्वदेश लौट आए हैं. आनंद की पत्नी अरुणा आनंद ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. अरुणा ने चेन्नई से कहा, "वो दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर सफलतापूर्वक भारत पहुंचे. अब वो बेंगलुरु में हैं. हमें नहीं पता कि कितने ही समय तक उन्हें वहां क्वारंटीन में रहने की जरूरत पड़ेगी. हम सरकार की प्रक्रिया का पालन करेंगे. वे ठीक हैं."

विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद

पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद फरवरी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग में भाग लेने के लिए जर्मनी गए थे और उन्हें मार्च में स्वदेश लौटना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में यात्रा प्रतिबंधों के कारण अब तक वह वहीं पर फंसे हुए थे.

यह भी पढ़ें- क्विंटन डी कॉक और लुंगी एनगिडी CSA अवॉर्ड के लिए नामांकित

आनंद ने रूस में कंडिडेट टूर्नामेंट में आनलाइन कमेंट्री भी की थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने नेशंस कप में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.